Permaculture खेती की प्रणाली है जो प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर काम करती है

Permaculture में मिट्टी, पानी, पौधे, जानवर और इंसानों के बीच बैलेंस होता है

यहां कचरे का दोबारा इस्तेमाल किया जाता है, सिंचाई प्राकृतिक तरीकों से होती है

इसमें उत्पादन में केमिकल की जगह जैविक विधियों का यूज़ होता है

इससे भूजल का दोहन नहीं होता और पौधों को प्राकृतिक रूप से सिंचाई मिलती है

ये तकनीक न सिर्फ़ सिंचाई की लागत कम करता,बल्कि जल संरक्षण में भी काम करता है