बेर की खेती (Plum Farming) शुष्क इलाकों में की जाती है

इसमें प्रोटीन, विटामिन सी,  खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं

इसकी खेती मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में होती है

इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तामिलनाडू और आंध्र प्रदेश में की जाती है

बेर की खेती ज़्यादा और कम गहरी वाली मिट्टी व रेतली और चिकनी मिट्टी में भी की जा सकती है

यहां तक कि इसे बंजर और बारानी इलाकों में बेर उगाया जा सकता है

बेर की पौध बीज से ये कलम से भी तैयार की जा सकती है