रसभरी न सिर्फ़ एक रसदार फ़ल है, बल्कि औधषीय और पौष्टिक गुणों से भरा फ़ल है
इसका रस खूब खट्टा होता है,इसे मकोय, चिरपोटी, पटपोटनी और केप गुसबेरी भी कहते हैं
इसका फल पत्तियों से बने अपने एक ख़ास खोल में विकसित होता है
ये स्ट्राबेरी, ब्लैक बेरी या ब्लू बेरी जैसा बीजयुक्त फल है
भारत में रसभरी का रंग हल्का नारंगी या पीला होता है
दक्षिण अमरीका,यूरोप में लाल, नीला, काला, पीला, नारंगी, सुनहरा, जामुनी रंग की भी रसभरी होती है
रसभरी में प्रोटीन, विटामिन ‘सी’ और ‘ए’ तथा कैटोरिन नामक एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी