क्षारीय पानी की सिंचाई से ख़राब हुई मिट्टी को सुधारने के लिए कई केमिकल है
जिप्सम जैसे कैल्शियमयुक्त रासायनिक सुधारक का इस्तेमाल करना चाहिए
जिप्सम से अवशोषित सोडियम कार्बोनेट निष्क्रिय हो जाता है
इसकी सही मात्रा जानने के लिए मिट्टी और पानी की जांच करवाना ज़रूरी है
जिप्सम छना हुआ होना चाहिए, इसे मई के आख़िरी या जून के पहले हफ्ते में खेत में 10 सेंटीमीटर की गहराई तक मिलाना चाहिए
जिप्सम पानी में कम घुलनशील होता है, इसीलिए खेत में 15 दिनों तक करीब 5 सेंटीमीटर पानी भरा रहना चाहिए
इससे कैल्शियम घुलकर मिट्टी में जाएगा व सोडियम बाइकार्बोनेट मिट्टी से बाहर आ जाएगा
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी