देश 67.3 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर लवणता और क्षारीयता गम्भीर समस्या बन चुकी है

लवणता और क्षारीयता से मिट्टी अनउपजाऊ होती है, जिससे पैदावार घटती है

लवणीय मिट्टी में सोडियम,कैल्शियम,मैग्नीशियम, सल्फ़ेट ज़्यादा मात्रा में होते हैं

घुलनशील लवणीय तत्वों की सफ़ेद पपड़ी खेत की मिट्टी की ऊपरी सतह पर बन जाती है

लवणीय मिट्टी का प्रकोप अक्सर ऐसी ज़मीन पर होता है जहां जलभराव है

जल-निकासी का इंतिज़ाम ना होने से पानी के वाष्पन के बाद सतह पर जमे रह जाते हैं

देश में 38 लाख हेक्टेयर ऊसर ज़मीन को खेती योग्य बनाने की कोशिशें हो रही हैं