आपने सड़क किनारे या जंगल में लंबे सेम जैसी फलियों वाले बड़े पेड़ देखे होंगे, ये सुबबूल का पेड़ है
ये बंजर भूमि में भी आसानी से उग जाता है,इसे पानी और खाद की अधिक ज़रूरत नहीं होती
सुबबूल का पेड़ पशुओं के लिए पौष्टिक चारे का काम करता है,लकड़ी ईंधन के रूप में यूज़ होती है
सुबबूल को मिश्रित फसल के रूप में उगाकर भी किसान एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं
इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल इमारत बनाने और कागज उद्योग में भी किया जाता है
ये पोषक तत्वों से भरपूर पेड़ है, जिसकी पत्तियां पशुओं के लिए बेहतरीन हरा चारा है
खेतों की मेड़ पर सुबबूल का पेड़ लगाने पर ये बाड़ का काम करता है, मिट्टी कटाव को रोकता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी