सी-बकथॉर्न (Sea Buckthorn) बेरी के आकार का एक फल है जो खासतौर पर हिमालयी क्षेत्रों में मिलता है
कम ही लोगों ने इस फल का नाम सुना होगा, इसमें विटामिन सी,एंटीऑक्सिडेंट,अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं
अकेले लद्दाख में ही इस फल का 90% प्रोडक्शन होता है
लद्दाख के इस सुपरफूड को जीआई टैग भी मिला हुआ है
सी-बकथॉर्न बेरी भारत में पाया जाने वाला एक बहुत ही दुर्लभ फल है
सी-बकथॉर्न सिर्फ़ हिमाचल प्रदेश के स्फिति और लद्दाख में ही पाया जाता है
स्टैनज़िन तौलदान की कोऑपरेटिव सोसाइटी के ज़रीये इसके प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी