पौधों का तनाव दूर करने के लिए म्यूज़िक थेरेपी का सहारा ले सकते हैं

जिस तरह से भौंरों की गुन-गुन पौधों में फूल लाने में मददगार होती है वैसे ही म्यूज़िक थेरेपी भी सहायक होती है

संगीत सुनाने से पौधों को स्वस्थ जीवन मिलता है और इससे उत्पादन भी बढ़ता है

पौधों की अलग-अलग उम्र के हिसाब से अलग-अलग गाने सिलेक्ट करने चाहिए

म्यूज़िक थेरेपी से पौधे स्वस्थ जीवन जीते हैं, बीमारियां कम होती है और उत्पादन बढ़ता है

पौधों के साथ ही केंचुओं और गायों पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

क्लासिकल संगीत से सबके स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है