राजस्थान सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मीखाद इकाई योजना लाई है

Vermi Compost Unit Scheme के तहत किसानों को 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही

इससे न केवल खेती की लागत कम होगी, बल्कि फसलों की पैदावार और गुणवत्ता भी बढ़ेगी

वर्मीखाद एक प्राकृतिक जैविक खाद है, जिसे केंचुओं की मदद से तैयार किया जाता है

केंचुए जैविक कचरे को खाते हैं, उसे उच्च गुणवत्ता वाली खाद में बदल देते हैं

इससे  मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है, फसलों की पैदावार और गुणवत्ता सुधारती है

रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करती है,पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है