एथिकल गौपालन का मतलब है कि गायों के साथ किसी तरह की क्रूरता नहीं की जाती

इममें जब गाय को कुछ समस्या हो जैसे वो बूढ़ी हो जाए, दूध देना बंद कर दें तो भी उनको पास रखा जाए

गाय का दूध निकालते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि दो थन से दूध निकाले और दो थन बच्चे के लिए छोड़ें

जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तो उसके गौमूत्र, गोबर का इस्तेमाल करके कई उत्पाद बनाए जाएं

डेयरी सेक्टर में मैकेनाइजेशन का उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितना की ज़रूरी है