‘स्पीड ब्रीडिंग’ तकनीक से एक साल में गेहू, जौ, चना जैसी फसलों की कई बार पैदावार हो सकती है

‘स्पीड ब्रीडिंग’ तकनीक ने कैनोला यानी Rape Seed जैसी तिलहनी फसल में भी उत्साहजनक नतीज़े दिये हैं

इस तकनीक की मदद से कृत्रिम परिस्थितियों में पौधों को काफ़ी तेज़ी से उगाया जा सकता है

अमेरिकी अन्तरिक्ष संस्थान ‘नासा’ (NASA) ने फसलों की प्रजनन गति व दक्षता को चुनौती के लिए रिसर्च की थी

इस शोध को ‘स्पीड ब्रीडिंग’ कहा गया, नासा ने अन्तरिक्ष में भी गेहूं उगाने में सफलता हासिल की

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने भी अपनी प्रयोगशालाओं में अन्तरिक्ष में अपनायी गयी प्रक्रिया को दोहराया

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने स्पीड ब्रीडिंग तकनीक से गेहूं की नई किस्म को भी विकसित किया