जम्मू-कश्मीर में तेज शीतलहर, देश के बाकी हिस्सों में भी गिरा तापमान

जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर के चलते कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से भी कई डिग्री नीचे चला गया है। 26 से 27 दिसंबर के बीच तेज बारिश होने या बर्फ गिरने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी शीतलहर चल सकती है और तेज ठंड पड़ने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर cold waves in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर के चलते कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से भी कई डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 26 से 27 दिसंबर के बीच तेज बारिश होने या बर्फ गिरने की संभावना है।

ऐसी स्थिति में 31 दिसंबर तक शीत लहर जारी रह सकती है। इसका असर पूरे जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल सकता है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी शीतलहर चल सकती है और तेज ठंड पड़ने की संभावना है।

ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों

ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों

ये भी देखें : कम लागत में शुरू करें गोबर से टाइल्स बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है फायदे का सौदा

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों की भीषण ठंड ‘चिल्लई कलां’ शुरू हो चुकी है तथा अगले वर्ष की 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस अवधि में ठंड अपने चरम पर होती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान माइनस से भी नीचे चला जाता है।

वर्तमान में श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस हो गया है, पहलगाम में भी तापमान माइनस 6.6 डिग्री तथा गुलमर्ग में माइनस 6.0 डिग्री पहुंच चुका है।

श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री और जम्मू में 21.0 डिग्री था। लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 16.4 डिग्री, कारगिल में माइनस 17.0 डिग्री और द्रास में माइनस 24.6 डिग्री रहा। जम्मू शहर में 7.5 डिग्री, कटरा में 7.2 डिग्री, बटोटे में 2.5 डिग्री, बेनिहाल में माइनस 0.4 डिग्री और भद्रवाह में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top