पराली जलाने (Stubble Burning) से बचने के लिए किसानों ने खरीदीं 2 लाख से ज़्यादा मशीनें, डीकम्पोजर कैप्सूल का भी खूब हुआ इस्तेमाल
कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने वाली केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की इस योजना का नाम है– ‘Promotion of Agricultural Mechanization for In-Situ Management of Crop Residue in the States of Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and NCT of Delhi’. ये योजना Sub-Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) का ही एक हिस्सा है।