Pashupedia: पशुओं की नस्ल की जानकारियों का खजाना

पशुपीडिया (Pashupedia) से पशुपालकों को नस्ल चुनने में मिलेगी आसानी, विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी

Pashupedia - Department of Animal Husbandry

Pashupedia: पशुओं की खरीद में बहुत बड़ी पूंजी खर्च होती है और इनकी नस्ल पर व्यवसाय का भविष्य काफी हद तक निर्भर करता है। नस्ल जितनी अच्छी होगी उत्पादन उतना बेहतर होगा । इसलिए पशु का चयन एवं खरीददारी करते समय उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की वेबसाइट पर एक नया फीचर आया है जिसका नाम है ‘पशुपीडिया’

पशुओं के नस्ल की पूरी जानकारी

पशुपीडिया पर भैंस, मवेशी, बकरी, सुअर, भेड़ की अलग-अलग नस्ल से जुड़ी जानकारियां आप पा सकते हैं। यहाँ आप हर नस्ल का नाम, राज्य प्रजनन रणनीति (State Breeding Tact) और हर नस्ल को कैसे पहचान सकते हैं, इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही हर नस्ल कैसे दूसरी नस्ल से अलग है और उनकी दूसरी विशेषताओं जैसे रंग और आकार की पूरी जानकारी आप पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : भेड़ पालन में कई तरीकों से कमा सकते हैं मुनाफ़ा, बस इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

इस तरह पायें जानकारी:

मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय - पशुपीडिया
साभार : मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

Pashupedia: पशुओं की नस्ल की जानकारियों का खजाना

  • मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की वेबसाइट https://dahd.nic.in/ पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर Pashupedia पर क्लिक करें।
मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
साभार : मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

Pashupedia: पशुओं की नस्ल की जानकारियों का खजाना

  • यहाँ आपके पास 5 अलग-अलग पशुओं की नस्ल की केटेगरी उपलब्ध है।
मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
साभार : मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
  • नस्ल के नाम का चयन करके पूरी जानकारी मिलेगी।

ये भी देखें : हेथा फार्म (Hetha Dairy farm)- देसी गायों का सबसे बड़ा ठिकाना, देखें वीडियो

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल। 
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top