हेथा फार्म (Hetha Dairy farm)- देसी गायों का सबसे बड़ा ठिकाना, देखें वीडियो

हेथा फार्म: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी से लेकर गौ सेवा करने तक का सफर तय करने वाले असीम रावत आज देसी गायों वाली देश की बड़ी गौशाला चला रहे हैं जो की गाज़ियाबाद में स्थित है।

Hetha Dairy Farm Karnataka

गौसेवा को पेशा और कमाई का ज़रिया बनाकर नाम कमाने वाले इस शख़्स का नाम है असीम रावत। असीम ने साफ़्टवेयर इंज़ीनियर की नौकरी करने के सालों बाद गायों की खूबियों से आकर्षित होकर पेशवर ढंग से गायें पालने और इसके उत्पादों के कारोबार को अपना पेशा बनाने की ठानी। असीम ने उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद ज़िले के सिकन्दरपुर गाँव में हेथा फार्म (Hetha Farm) / हेथा डेयरी फार्म (Hetha dairy Farm) नामक ऐसी गौशाला बनायी है, जिसमें सिर्फ़ देसी नस्ल की 700 से ज़्यादा गायें हैं। इस तरह, पूरी तरह से देसी गायों वाला शायद ये देश का सबसे बड़ा फ़ार्म है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top