Table of Contents
हमारे देश के किसान अनाज बेचने को लेकर परेशान रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब अनाज खरीद पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल की मदद से किसान, आढतें और मिल के लाभार्थी घर बैठे आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। इस लेख में आप जानेंगे पोर्टल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।
क्या है पंजाब अनाज खरीद पोर्टल?
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल (Punjab Anaaj Kharid Portal) को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों के लिए अनाज की खरीद एवं बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजाब के किसान, धान और गेहूं की फ़सल को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से धान मिल (Paddy Mill) आवंटन तथा उनके पंजीकरण को भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही और भी कई प्रक्रियाएं, जैसे कि आवेदन शुल्क जमा करना, स्टॉक की निगरानी करना जैसे काम भी पोर्टल के माध्यम से किये जा सकते हैं।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने की पात्रता
पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक किसान पंजाब का निवासी होना चाहिए। राज्य के वह सभी किसान जिनके पास आय एवं फसल का उत्पादन विवरण है, वो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए सरकार के कुछ निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
कैसे कर सकते हैं किसान पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर पंजीकरण?
- सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- इसके बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर सत्यापित करें।
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को सबमिट करना होगा।
- अगले चरण में अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
- इसके बाद अपने क्षेत्र के आढ़तियों की डिटेल सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद आपके सामने अब एक एक्नॉलेजमेंट नंबर आएगा।
- सत्यापन के बाद आपको लॉगिन आईडी दी जाएगी।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
इस पोर्टल पर आढ़तों और चक्की मिल का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना जरूरी हैं –
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड कॉपी (Pan Card)
- कैन्सिल्ड चेक (Cancelled Cheque)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)
- आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी (Income certificate license copy)
कैसे कर सकते हैं आढ़तियां पोर्टल पर पंजीकरण?
- आढ़तियों का रजिस्ट्रेशन ई-मंडी करण पोर्टल से किया जाता है।
- पोर्टल पर जाकर ई-सर्विसेज़ चुनें और फिर केटेगरी सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फ़ोटोग्राफ को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आधार कार्ड कॉपी, कैन्सिल्ड चेक, लाइसेंस कॉपी फोटो, पेन कार्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
- अगले चरण में अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
- सबमिट करने के बाद आपके सामने अब एक एक्नॉलेजमेंट नंबर आएगा।सत्यापन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
अगर आवेदक को किसी प्रकार की समस्य का सामना करना पड़ रहा है तो हेल्पलाइन नंबर पर या फिर ईमेल के माध्यम से संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार हैं:
- हेल्पलाइन – 7743011156, 7743011157, 7743011158, 7743011159
- ईमेल आईडी – [email protected]
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की वो पांच बड़ी कृषि योजनाएं (Agriculture Schemes) जिनसे आप उठा सकते हैं फ़ायदा
अगर हमारे किसान साथी खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी खबर या अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 9599273766 या [email protected] ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड करके या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात किसान ऑफ़ इंडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का किसान उन्नत तो देश उन्नत।