Table of Contents
किसान भाइयों के लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना शुरू की है, पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pasu Kisan Credit Card )। इसके जरिए आप गाय, भैंस, भेड़-बकरी या मुर्गी खरीदने के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। अब तो बजट के बाद 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है! साथ ही, ब्याज दर भी कम है। अगर आप पशुपालन करके अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।
कितना लोन मिलेगा और किसके लिए?
इस योजना के तहत अलग-अलग पशुओं के लिए अलग-अलग रकम मिलती है:
- भैंस खरीदने के लिए: 60,249 रुपये
- गाय खरीदने के लिए: 40,783 रुपये
- भेड़-बकरी खरीदने के लिए: 4,063 रुपये
- मुर्गी खरीदने के लिए: 720 रुपये प्रति मुर्गी
यानी अगर आप डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो गाय-भैंस खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। वहीं, अगर आप मुर्गी पालन या बकरी पालन करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी लोन मिल जाएगा।
कितना ब्याज देना होगा?
इस लोन पर सिर्फ 7% ब्याज लगता है, जो कि बहुत कम है। लेकिन अगर आप 2 लाख रुपये तक का लोन समय पर चुका देते हैं, तो आपको 3% की छूट मिल सकती है। यानी आपको सिर्फ 4% ब्याज देना होगा!
उदाहरण:
अगर आपने 1 लाख रुपये का लोन लिया और समय पर चुका दिया, तो आपको सालाना सिर्फ 4,000 रुपये ब्याज देना होगा। यह बहुत ही कम है और किसानों के लिए फायदेमंद है।
कैसे करें आवेदन?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pasu Kisan Credit Card ) के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1.नजदीकी बैंक में जाएं – आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर इस योजना के बारे में पूछना होगा।
2.फॉर्म भरें – बैंक आपको एक आवेदन फॉर्म देगा, जिसे आपको सही जानकारी के साथ भरना होगा।
3.दस्तावेज जमा करें – फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे (नीचे दिए गए हैं)।
4.वेरिफिकेशन होगा – बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगा और आपकी पशुपालन योजना को वेरिफाई करेगा।
5.15 दिन में मिलेगा कार्ड! – अगर सब कुछ सही रहा, तो 15 दिन के अंदर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
कौन-कौन दे रहा है यह लोन?
यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है और इसे सभी प्रमुख बैंकों (SBI, PNB, बॉब, कैनरा बैंक आदि) के जरिए लागू किया गया है। आप किसी भी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
आवेदन करते समय आपको ये दस्तावेज लगाने होंगे:
1.पैन कार्ड
2.आधार कार्ड
3.बैंक खाते की डिटेल्स
4.पासपोर्ट साइज़ फोटो
5.जमीन के कागजात (अगर खेती या पशुपालन के लिए जमीन है)
6.पशुपालन से जुड़ी कोई भी पुरानी जानकारी (अगर आप पहले से पशुपालन कर रहे हैं)
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
ये योजना इन किसानों के लिए है:
- डेयरी फार्मिंग करने वाले किसान
- मुर्गी पालन (पोल्ट्री) करने वाले
- भेड़-बकरी पालन करने वाले
- मछली पालन (फिश फार्मिंग) करने वाले
- कोई भी किसान जो पशुपालन से जुड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहता है
पशुपालन से बढ़ाएं आमदनी!
अगर आप खेती के साथ-साथ पशुपालन करके अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, तो पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपके लिए एक सुनहरा मौका है। कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा, जिससे आप आसानी से गाय-भैंस या मुर्गियां खरीद सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी आमदनी बढ़ेगी, बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: AgriSURE Fund : किसानों और स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा मौका! जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई