आजादी के बाद से पहली बार नहीं छपेगा बजट, वित्तमंत्री सॉफ्ट कॉपी से ही पढ़ेंगी बजट भाषण

Budget 2021 कोरोना का कहर अभी भी जारी है और इसी बीच नए स्ट्रेन के आने से चिंताएं और बढ़ गईं हैं। हालांकि वैक्सीन के आ जाने से कुछ राहत की सांस ली जा सकती है। उम्मीद है, जल्द ही आम जनता को वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। कोरोना काल में कई परंपराएं टूट रहीं हैं, आईपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों को मैदान में जाकर मैच देखने की अनुमति नहीं मिली।

ये भी देखें : अब 15 दिन में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, नहीं मिले तो इस नम्बर पर करें शिकायत

ये भी देखें : कम ब्याज पर लोन लेकर ज्यादा कीमत पर फसल बेच सकेंगे किसान, जानिए कैसे

लोगों के संपर्क में आने से बचने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पिछले दिनों आपने देखा कि पीएम मोदी ने तमाम कार्यक्रमों में लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित किया। अब कोरोना का ग्रहण बजट को भी लग गया है पिछले 73 साल में यह पहला मौका होगा जब बजट की हार्ड कॉपी प्रिंट नहीं की जाएगी। इस बार वित्तमंत्री संसद में Budget 2021 सॉफ्ट कॉपी से ही बजट भाषण पढ़ेंगी।

ये भी देखें : लाखों की नौकरी छोड़ शुरु की खेती, अब कमा रहे करोड़ों सालाना

ये भी देखें : गैर-यूरिया फर्टिलाइजर्स की बिक्री बढ़ी, NFL ने जारी किए ताजा आंकड़े

सॉफ्ट कॉपी के लिए सांसदों को मनाना लोकसभा अध्यक्ष और उपसभापति के लिए आसान नहीं था। उन्हें सांसदों को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सांसदों को 2 विकल्प दिए गए थे या तो सभी को सॉफ्ट कॉपी दी जाए या किसी को नहीं। जो सांसद टेक सेवी नहीं हैं उनके लिए सीमित मात्रा में कॉपी छापना आसान नहीं था। इसके पीछे ये दलील दी गयी थी कि कॉपियां छापी गईं तो उनको लाने और ले जाने में कोरोना का जोख़िम हो सकता है।

केंद्रीय बजट की छपाई हर वर्ष वित्त मंत्रालय की प्रिंटिंग प्रेस में की जाती है वित्त मंत्रालय का कहना है कि बजट की छपाई के लिए लगभग 100 लोगों को एक ही जगह पर रखना होता है ऐसे में कोरोना को देखते हुए यह खतरे से खाली नहीं है। वित्त मंत्रालय हर वर्ष बजट दस्तावेजों की छपाई के पहले हलवा सेरेमनी रखता है लेकिन इस बार बजट दस्तावेज नहीं छप रहे हैं तो ऐसे में हलवा सेरेमनी होती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.