केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और प्रदर्शन को रोके।
अमरिंदर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, सरकार तीन दिसंबर तक क्यों इंतजार कर रही है।
The voice of farmers cannot be muzzled indefinitely. Centre should immediately initiate talks with Kisan Union leaders to defuse the tense situation at the Delhi borders. Why wait till December 3? pic.twitter.com/e1zUUgDoyx
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 27, 2020
Central govt needs to show statesmanship and accept the farmers' demand for assured MSP, which is the basic right of every farmer. If they can give verbal assurance I fail to understand why they can't make it a legal obligation of the GOI.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 27, 2020
प्रियंका गांधी ने भी किसानों के समर्थन में किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- “किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है। सड़कें खोदकर रोका जा रहा है। लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।”
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1332204866152763393
विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली सीमा पर जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहे कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए न केवल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं वरन पानी की बौछार करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी इंतजाम किया जा रहा है।