किसानों का Digital अड्डा

पंजाब CM ने मोदी सरकार से की अपील, प्रियंका ने भी समर्थन में किया ट्वीट

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और प्रदर्शन को रोके।

0

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और प्रदर्शन को रोके। अमरिंदर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, सरकार तीन दिसंबर तक क्यों इंतजार कर रही है।

प्रियंका गांधी ने भी किसानों के समर्थन में किया ट्वीट

प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- “किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है। सड़कें खोदकर रोका जा रहा है। लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।”

विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली सीमा पर जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहे कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए न केवल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं वरन पानी की बौछार करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी इंतजाम किया जा रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.