भारतीय रेलवे किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा

भारतीय रेलवे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब भारतीय रेलवे किसानों की उपज देश भर की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा। इसके लिए ढुलाई में किसानों को विशेष छूट भी दी जाएगी।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश भर की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा। इसके लिए ढुलाई में किसानों को विशेष छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़े: किसान-बागवान 2021 तक चुका सकेंगे लोन, ये है पूरी स्कीम

ये भी पढ़े: PM स्वामित्व योजना के तहत किसानों को जमीन के प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही होंगे कई सारे लाभ

kisan of india youtube

भारतीय रेलवे के इस कदम की शुरूआत शनिवार को हो चुकी है। इसके तहत खाद्यान्न से भरी एक मालगाड़ी मथुरा जंक्शन से रानीगंज (बिहार) के लिए रवाना की गई। आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार इस तरह पूरी मालगाड़ी बुक करने के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी गई है।

kisan of india twitter

इस नए प्रयोग के तहत रेलवे के अधिकारी प्रदेश के किसानों तथा व्यापारियों से बात कर उन्हें उनका सामान सुरक्षित तरह से तय समय-सीमा में पहुंचाने के प्रति आश्वस्त भी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश बंद था तब रेलवे के जरिए ही देश भर के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाई गई। उस समय आवागमन बंद रहने से रेलवे की कमाई बंद हो चुकी थी। तब खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के जरिए ही रेलवे की आय बनीरही।

इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब किसानों व अन्य छोटे व्यापारियों के लिए मालगाड़ी के जरिए माल भिजवाने की शुरूआत की है। इसके लिए उन्हें विशेष रियायत देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.