किसानों का Digital अड्डा

किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब भारतीय रेलवे किसानों की उपज देश भर की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा। इसके लिए ढुलाई में किसानों को विशेष छूट भी दी जाएगी।

0

भारतीय रेलवे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश भर की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा। इसके लिए ढुलाई में किसानों को विशेष छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़े: किसान-बागवान 2021 तक चुका सकेंगे लोन, ये है पूरी स्कीम

ये भी पढ़े: PM स्वामित्व योजना के तहत किसानों को जमीन के प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही होंगे कई सारे लाभ

रेलवे के इस कदम की शुरूआत शनिवार को हो चुकी है। इसके तहत खाद्यान्न से भरी एक मालगाड़ी मथुरा जंक्शन से रानीगंज (बिहार) के लिए रवाना की गई। आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार इस तरह पूरी मालगाड़ी बुक करने के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी गई है। इस नए प्रयोग के तहत रेलवे के अधिकारी प्रदेश के किसानों तथा व्यापारियों से बात कर उन्हें उनका सामान सुरक्षित तरह से तय समय-सीमा में पहुंचाने के प्रति आश्वस्त भी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश बंद था तब रेलवे के जरिए ही देश भर के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाई गई। उस समय आवागमन बंद रहने से रेलवे की कमाई बंद हो चुकी थी। तब खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के जरिए ही रेलवे की आय बनीरही। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब किसानों व अन्य छोटे व्यापारियों के लिए मालगाड़ी के जरिए माल भिजवाने की शुरूआत की है। इसके लिए उन्हें विशेष रियायत देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.