किसानों का Digital अड्डा

प्याज हुआ महंगा, कारोबारियों ने जताई 15 फरवरी के बाद सस्ता होने की उम्मीद

0

प्याज हुआ महंगा: आम आदमी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रोजाना महंगाई बढ़ती ही जा रही है। रोजमर्रा की चीजों के बाद अब सब्जियों की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। जी हां एक बार फिर प्याज की कीमतें बढ़ने लगी हैं। पिछले 15 दिनों से कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिल्ली, मुंबई के अलावा देशभर के कई शहरों में प्याज के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई हैं। दिल्ली में रिटेल में प्याज का भाव 50 से 55 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र में प्याज का थोक भाव 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि 15 फरवरी से नासिक से प्याज की सप्लाई शुरू होगी। इसके बाद कीमतें फिर घट जाएंगी। बता दें प्याज की बढ़ती कीमतों का जिम्मेदार सप्लाई में होने वाली दिक्कतों को बताया जा रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह को लेकर एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान बताते हैं कि सप्लाई में कमी के चलते प्याज के दाम बढ़ें हैं।

दरअसल बीते दिनों हुई बारिश का सीधा असर प्याज की फसल पर हुआ है। जिससे आवक कम हुई है। करीब हफ्ता भर पहले ही मंडी में प्याज का थोक भाव 22 रुपये किलो था। जो फिलहाल 33 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है। दिल्ली एनएसआर में भी प्याज की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। बीते 6-7 दिनों में गाजियाबाद में प्याज की कीमतें अचानक बढ़ीं हैं।

वहीं थोक कारोबारियों का कहना है कि नासिक से आने वाले प्याज के थोक रेट 500-700 रुपये तक बढ़े हैं। इससे प्याज की रीटेल कीमतें भी 40 से 50 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गईं हैं। जो कि हफ्ते भर पहले तक 25-30 रुपये किलो पर बिक रहीं थीं। वहीं, नोएडा में भी प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं। प्याज के अलावा आलू और हरि सब्जियों के दाम की बात की जाय तो मटर, गोभी, मूली, गाजर का भाव में पिछले एक सप्ताह में 10-20 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है।

Kisan Of India Instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.