Rotavator: जानिए कैसे रोटावेटर खेत की मिट्टी को करता है तैयार, क्या हैं इसके फ़ीचर्स और कीमत?

रोटावेटर डीज़ल की कम खपत के साथ-साथ मेंटनेंस में भी आसान होता है। डिज़ाइन मज़बूत होने के कारण इसमें कम्पन कम होता है, जिससे ट्रैक्टर पर भी कम भार पड़ता है।

agriculture gyrovator machines india

भारत कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों में लगातार विकास कर रहा है। पारंपरिक खेती के तरीकों में बदलाव लाकर इसे किसानों के लिए कैसे सुगम बनाया जाए, इसके लिए लगातार नई-नई तकनीक विकसित की जाती रही है। ऐसे ही एक उपकरण का नाम है रोटावेटर। रोटावेटर, ट्रैक्टर के साथ लगाकर कार्य करने वाली एक मशीन है। इसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर जुताई के लिए किया जाता है। रोटावेटर के इस्तेमाल से मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ-साथ लागत, समय और ऊर्जा में भी बचत होती है।

रोटावेटर से डीज़ल की कम खपत और सुविधाजनक मेंटनेंस

रोटावेटर की मज़बूत बनावट इसे सूखी और गीली ज़मीन में खेती करने में सक्षम बनाती है। यह मिट्टी को अगली फसल के लिए जल्द तैयार कर देता है। अन्य जुताई के यंत्रों की तुलना में रोटावेटर से जुताई में कम समय लगता है। रोटावेटर डीज़ल की कम खपत के साथ-साथ रख रखाव में भी आसान होता है। इसका डिज़ाइन मज़बूत होने के कारण इसमें कम्पन भी कम पैदा होता है, जिससे ट्रैक्टर पर कम भार पड़ता है और जुताई करने में भी आसानी होती है।

agriculture gyrovator machines india

Rotavator: जानिए कैसे रोटावेटर खेत की मिट्टी को करता है तैयार, क्या हैं इसके फ़ीचर्स और कीमत?

किन आधुनिक तकनीकों से लैस होते हैं रोटावेटर?

रोटावेटर ऐसी बियरिंग से लैस होते हैं, जो हर तरह की मिट्टी में काम करने में उपयुक्त होते हैं। इसमें लगे ब्लेड, गियर, बेयरिंग, ऑयल सील इत्यादि इसे हर प्रकार की हल्की और मध्यम मिट्टी में काम करने में सक्षम बनाते हैं। यह मिट्टी को तुरंत तैयार कर देता है जिससे पिछली फसल की मिट्टी की नमी को फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है। इसके परिणाम स्वरूप खेती उपजाऊ बनती है और बुवाई के लिए हमेशा अच्छी और भुरभुरी मिट्टी बनकर तैयार होती है। इसके इस्तेमाल से किसान बीज गहराई तक लगा सकते हैं। रोटावेटर की यही विशेषताएं इसे प्रगतिशील किसान के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

कहां से लें रोटावेटर? 

रोटावेटर की कीमत इसकी तकनीक और इसकी आधुनिकता पर निर्भर करती है। आज कई कंपनियां रोटावटोर मशीनें बना रही हैं, जो किसानों का खेती का काम आसान कर रही हैं। महिंद्रा, सोनालिका, स्वैन, शक्तिमान, जॉन डेर, मास्कीओ आदि कंपनी के रोटावेटर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध हैं।

rotavator in india रोटावेटर का इस्तेमाल
तस्वीर साभार: withfloats

रोटावेटर की कीमत

48 ब्लेड वाले एक शक्तिमान रेगुलर लाइट रोटावेटर की भारत में कीमत लगभग 1.03 लाख रुपये है। महिंद्रा ZLX ज़ायरोवेटर लगभग 89,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे किसानों के लिए किफ़ायती बनाता है। वहीं सोनालिका मल्टी स्पीड सीरीज की कीमत 1.11 लाख से शुरू होती है, जो इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाली गुणवत्ता को देखते हुए वाजिब मूल्य है। भारत में जॉन डीरे ग्रीन सिस्टम रोटरी टिलर की कीमत लगभग 1.08 लाख रूपये है। वहीं स्वैन के 6 फीट 42 ब्लेड अल्ट्रा सीरीज रोटावेटर की कीमत लगभग 1.10 हज़ार रुपये है। किसान जिस कंपनी का उपकरण खरीदना चाहता है उसके लिए सीधा कंपनी के डीलर या ऑनलाइन भी कंपनी की साइट पर जाकर प्रोडक्ट के विषय में जानकारी ले सकते हैं।

rotavator in india रोटावेटर का इस्तेमाल
तस्वीर साभार: dasmesh

ये भी पढ़ें- मिनी रोटावेटर: 20 साल की बैटरी लाइफ, योगेश कुमार से जानिए कैसे छोटे किसानों के लिए किफ़ायती है ये उपकरण

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top