एडवांस फ़ीचर्स वाला पहला भारतीय ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर लॉन्च

कम्पनी का दावा है कि हाइब्रिड तकनीक की वजह से HAV ट्रैक्टर्स की परिचालन लागत सामान्य ट्रैक्टरों की तुलना में करीब आधी बैठेगी। इसलिए शुरुआती लागत भले ही बहुत ज़्यादा हो, लेकिन लम्बी अवधि में यही सस्ता पड़ेगा। HAV ट्रैक्टर्स के डीज़ल और CNG दोनों के वैरिएंट बाज़ार में उपलब्ध होंगे।

पहला भारतीय ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर - Kisan of India

नोएडा स्थित कम्पनी Proxecto Engineering Services ने पूर्णतः ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर के तीन मॉडल लॉन्च किये हैं। कम्पनी ने अपने ब्रॉन्ड को HAV यानी hybrid agricultural vehicle का नाम दिया है। इसके बेस मॉडल HAV S1 के दो वैरिएंट हैं। 50HP (हॉर्स पॉवर) का दाम 9.49 लाख रुपये है तो 45HP की कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गयी है। टॉप वेरिएंट S1+ की कीमत 11.99 लाख रुपये है। इसे 10 हज़ार रुपये देकर 31 मई से कम्पनी की वेबसाइट https://hybridagrivehicle.com पर जाकर बुक करवा सकते हैं। बुकिंग रद्द करवाने पर ये रकम वापस लौटा दी जाएगी।

दाम के लिहाज़ से HAV ट्रैक्टर्स ख़ासे महँगे हैं, क्योंकि इसी हॉर्स पावर क्षमता वाले अन्य लोकप्रिय ब्रॉन्डों की कीमत पाँच से सात लाख रुपये के बीच है। लेकिन कम्पनी का दावा है कि हाइब्रिड तकनीक की वजह से HAV ट्रैक्टर्स की परिचालन लागत सामान्य ट्रैक्टरों की तुलना में करीब आधी बैठेगी। इसलिए शुरुआती लागत भले ही बहुत ज़्यादा हो, लेकिन लम्बी अवधि में यही सस्ता पड़ेगा। HAV ट्रैक्टर्स के डीज़ल और CNG दोनों के वैरिएंट बाज़ार में उपलब्ध होंगे।

India's First Hybrid Tractor - Kisan of India
कम्पनी ने HAV को भारत का सबसे इनोवेटिव ट्रैक्टर बताया

सबसे इनोवेटिव ट्रैक्टर का दावा

कम्पनी ने HAV को भारत का सबसे इनोवेटिव ट्रैक्टर बताया है। इस ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर में किसी बैटरी पैक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कम्पनी के मुताबिक, HAV ट्रैक्टर्स में दो दर्जन से ज़्यादा ऐसे एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी मौजूद हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे। इसकी 90 प्रतिशत तकनीक स्वदेशी है। HAV ट्रैक्टर को पहली बार नवम्बर 2019 में जर्मनी में हुए दुनिया के सबसे बड़े एग्रीटेक्निक मेले में पेश किया गया था, जहाँ इसने अपनी इको-फ्रेंडली तकनीक की वजह से ख़ासी दाद बटोरी थी। अब  व्यावसायिक उत्पादन के तहत कम्पनी ने HAV ट्रैक्टर्स पर 10 साल की सीमित वारंटी की पेशकश की है।

ये भी पढ़ें – कम कीमत में अधिक मुनाफे के लिए खरीदें ये मिनी ट्रैक्टर्स, जानें फीचर्स और मूल्य

HAV ट्रैक्टर की खासियतें - Kisan of India
HAV ट्रैक्टर की खासियतें

HAV ट्रैक्टर की खासियतें

फ्यूचर रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

ये इकलौता हाइब्रिड ट्रैक्टर है जिसमें किसी बैटरी पैक का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इसकी बुनियादी संरचना में सुधार करके आसानी से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में अपग्रेड किया जा सकेगा। 

फुल ऑटोमैटिक

ये पूरी तरह से ऑटोमेटिक ट्रैक्टर है। इसकी ऑल व्हील इलेक्ट्रिक ड्राइव टेक्नोलॉजी (AWED) की वजह से इसमें क्लच नहीं है और ड्राइविंग के लिए तीन मोड – फॉरवर्ड, न्यूट्रल और रिवर्स का रखा गया है। इस फ़ीचर की वजह से किसानों को इसे चलाने में काफ़ी कम थकान होगी।

इको फ्रैंडली

कम्पनी का दावा है कि HAV ट्रैक्टर्स का S1 मॉडल डीजल हाइब्रिड है तो S2 मॉडल सीएनजी हाइब्रिड है। लोकप्रिय टैक्टरों के मुकाबले S1 में ईंधन की ख़पत 28 फ़ीसदी और S2 मॉडल में करीब 50 फ़ीसदी कम है, क्योंकि हाईब्रिड तकनीक की वजह से ये अपने लिए ख़ुद भी ऊर्जा पैदा करता रहता है। इसकी सेल्फ-एनर्जाइजिंग तकनीक का काम इसके इलेक्ट्रिक मोटर्स और अन्य उपकरणों को बिजली पहुँचाना है। 

ये भी पढ़ें –देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च, पैसे की बचत के साथ ही किसानों को होंगे दूसरे फायदे भी

स्टेयरिंग का टर्निंग रेडियस

HAV ट्रैक्टर्स में मैक्सिमम कवर स्टीयरिंग (MCS) का ऐसा फ़ीचर है जिसका टर्निंग रेडियस सिर्फ़ 2.7 मीटर है।

व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन तकनीक

HAV ट्रैक्टर्स में हाईट एड्जेस्टमेंट के लिए व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसकी वजह से ट्रैक्टर्स के पहियों को सड़क या खेत की सतह के मुताबिक ढालने में सहुलियत होती है।

HAV ट्रैक्टर्स में एक इंटरेक्टिव स्टीयरिंग माउंटेड HMI डिस्प्ले दिया गया है - Kisan of India
HAV ट्रैक्टर्स में एक इंटरेक्टिव स्टीयरिंग माउंटेड HMI डिस्प्ले दिया गया है

एडवांस्ड फीचर्स

HAV ट्रैक्टर्स में एक इंटरेक्टिव स्टीयरिंग माउंटेड HMI डिस्प्ले दिया गया है। इससे ट्रैक्टर के इक्यूपमेंट्स को कंट्रोल करने में आसानी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top