मौसम विभाग ने दी बर्फबारी की चेतावनी, बढ़ सकती है सर्दी

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 जनवरी से हिमपात होने की चेतावनी दी है। हिमपात की संभावना व्यक्त […]

चिल्लई कलां jamm kashmir snowfall weather news

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 जनवरी से हिमपात होने की चेतावनी दी है। हिमपात की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि 22 की रात से 24 तक मध्यम तीव्रता के साथ पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू और कश्मीर व लद्दाख को प्रभावित किए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी अधिक सक्रियता 23/24 जनवरी को बनी रहेगी।

अधिकारी ने आगे कहा कि इससे जम्मू के पहाड़ी इलाकों, कश्मीर के मैदानी इलाकों में व्यापक रूप से मध्यम बर्फबारी होगी। इसके साथ ही लद्दाख के भी कुछ अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी होगी व जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश होगी। इसके चलते सड़क व हवाई मार्ग से यातायात अस्थायी रूप से बाधित होंगी।

उल्लेखनीय है कि अभी जम्मू-कश्मीर में 40 दिवसीय ‘चिलाई कलां’ चल रहा है जो 31 जनवरी को खत्म होगा। इस दौरान यहां पर तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है। हालांकि बर्फीली हवाएं बंद रहने से अभी सर्दी कुछ कम हुई है परन्तु कड़ाके की ठंड अभी भी जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top