Subsidy For Making Farm Pond: सूखे से लड़ने की सस्ती और स्मार्ट तरकीब है खेत तालाब, बनवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी

खेत के पास एक छोटा सा तालाब बनवाना किसानों के लिए "जल बचाओ, कमाई बढ़ाओ" का आसान तरीका बन गया है। ये न सिर्फ सिंचाई की समस्या को दूर करता है, बल्कि मछली पालन से अतिरिक्त आय का जरिया भी बन जाता है। सरकार भी इसे (Subsidy for making Farm pond)  बनवाने के लिए 50 फ़ीसदी तक सब्सिडी दे रही है।

Subsidy For Making Farm Pond: सूखे से लड़ने की सस्ती और स्मार्ट तरकीब है खेत तालाब, बनवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी

सरकार किसानों की सभी तरह की समस्याओं के बारें में सोंचते उनके लिए खेत तालाब स्कीम Subsidy for making Farm pond) लई है। इस बात को सभी जानते हैं कि भारत के कई राज्यों में बारिश कम होती है। इस समस्या को देखते हुए सरकार खेतों में तालाब बनाने के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिससे किसानों को सिंचाई की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। खेत के पास एक छोटा सा तालाब बनवाना किसानों के लिए ‘जल बचाओ, कमाई बढ़ाओ’ का आसान तरीका बन गया है। ये न सिर्फ सिंचाई की समस्या को दूर करता है, बल्कि मछली पालन से अतिरिक्त आय का जरिया भी बन जाता है। सरकार भी इसे (Subsidy for making Farm pond)  बनवाने के लिए 50 फ़ीसदी तक सब्सिडी दे रही है।

खेत तालाब क्यों है जरूरी? (Why Is Farm Pond Important?)

 

1. सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान

बारिश का पानी बहकर बर्बाद हो जाता है, लेकिन अगर खेत में तालाब हो, तो यही पानी सूखे के दिनों में काम आता है। ट्यूबवेल और बिजली पर निर्भरता कम होती है, जिससे खर्चा भी घटता है।

2. मछली पालन से अतिरिक्त कमाई

तालाब में रोहू, कतला या तिलापिया मछली पालकर किसान 50,000 से 1 लाख रुपए सालाना तक कमा सकते हैं। कई राज्य सरकारें मछली पालन पर अलग से सब्सिडी भी देती हैं।

3. भूजल स्तर बढ़ाता है

तालाब का पानी धीरे-धीरे जमीन में रिसकर भूजल को रिचार्ज करता है, जिससे आसपास के कुएँ और ट्यूबवेल भी भरपूर पानी देते हैं।

4. पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था

गर्मियों में जब कुएँ सूख जाते हैं, तब तालाब का पानी पशुओं के काम आता है। इससे डेयरी फार्मिंग करने वाले किसानों को भी फायदा होता है।

सरकार दे रही है 60 फीसदी तक सब्सिडी (Government Is Giving Subsidy Up To 60%)

केंद्र और राज्य सरकारें खेत तालाब बनवाने पर भारी अनुदान दे रही हैं:

1.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) – 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी
2.  राजस्थान फार्म पॉण्ड योजना 2025 – 63,000 से 1,35,000 रुपए तक अनुदान
3. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अलग-अलग स्कीमें चल रही हैं।

कैसे मिलेगी सब्सिडी? (How To Get Subsidy?)

  • अपने जिले के कृषि विभाग या मत्स्य पालन अधिकारी से संपर्क करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें।
  • तालाब बनने के बाद सरकारी टीम जाँच कर सब्सिडी जारी करेगी।

कैसे बनाएं एक सही खेत तालाब? (How To Build A Perfect Farm Pond?)

1. सही जगह का चुनाव

  • तालाब खेत के निचले हिस्से में बनाएं, ताकि बारिश का पानी आसानी से इकट्ठा हो सके।
  • मिट्टी चिकनी (clay soil) होनी चाहिए, जो पानी को रिसने न दे।

2. सही आकार और गहराई

  • छोटे किसानों के लिए 20×30 फीट और 10 फीट गहरा तालाब काफी है।
  • अगर मछली पालन करना है, तो 15 फीट गहराई जरूरी है।

3. वैज्ञानिक तरीके से बनवाएं

  • तालाब की तली में प्लास्टिक शीट (HDPE Liner) लगाएं, ताकि पानी जमीन में न रिसे।
  • पानी भरने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगवा सकते हैं।

खेत तालाब सिर्फ पानी का भंडार नहीं, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने का सुनहरा मौका है। सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर आप भी सूखे से लड़ सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। अभी अपने जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क करें और तालाब बनवाने की प्रक्रिया शुरू करें।

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें: Coastal States Fisheries Meet 2025: समुद्री मत्स्य पालन को डिजिटल पहचान, 255 करोड़ के प्रोजेक्ट्स और मोबाइल ऐप से क्रांति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top