Subsidy For Making Farm Pond: सूखे से लड़ने की सस्ती और स्मार्ट तरकीब है खेत तालाब, बनवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी
खेत के पास एक छोटा सा तालाब बनवाना किसानों के लिए “जल बचाओ, कमाई बढ़ाओ” का आसान तरीका बन गया है। ये न सिर्फ सिंचाई की समस्या को दूर करता है, बल्कि मछली पालन से अतिरिक्त आय का जरिया भी बन जाता है। सरकार भी इसे (Subsidy for making Farm pond) बनवाने के लिए 50 फ़ीसदी तक सब्सिडी दे रही है।