गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दामों में 55 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि HPCL, BPCL तथा IOC ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में अक्टूबर और नवंबर माह में भी कोई बदलाव नहीं किया था।
जुलाई में बढ़े थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में जुलाई 2020 में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी तथा जून माह में भी 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर की रेट्स में 11.50 रुपए बढ़ाए गए थे।