टिकैत ने कहा, सरकार के साथ बैठकों में नतीजा नहीं निकलेगा तो किसान भी बैठे रहेंगे

किसानों के आंदोलन को आज 46वां दिन चल रहा है। आज सिंधु बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें […]

rakesh ticket

किसानों के आंदोलन को आज 46वां दिन चल रहा है। आज सिंधु बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश कई नामी पहलवानों ने भी शिरकत कर किसानों को समर्थन दिया। दंगल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में नतीजा नहीं निकल रहा है तो किसान भी बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ही इस आंदोलन को इतना अधिक बढ़ा दिया है। अगर सरकार चाहती तो कभी का फैसला कर आंदोलन समाप्त कर सकती थी। उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि 26 जनवरी से पहले उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे। इसके साथ ही देश के हर गांव में हर घर तक इस आंदोलन को पहुंचाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top