Table of Contents
भारत की अर्थव्यवस्था में डेयरी क्षेत्र (Dairy Sector) की भूमिका काफी अहम है। मिल्क प्रोडक्शन (Milk Production) में वर्ल्ड में सबसे आगे होने के बावजूद, हमारे देश के डेयरी किसानों और पशुपालन से जुड़े पेशेवरों के अथक मेहनत को अक्सर वो सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वे हकदार हैं। इसी कमी को पूरा करने और मेहनत (Excellence) को प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग (DAHD) हर साल राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (National Gopal Ratna Award 2025) का आयोजन करता है। साल 2025 के लिए ये प्रतिष्ठित पुरस्कार (Prestigious Awards) अब चर्चा में है और अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 (National Gopal Ratna Award 2025)
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 (National Gopal Ratna Award 2025) देश के डेयरी किसानों, सहकारी समितियों और तकनीशियनों (Dairy farmers, co-operatives and technicians) के लिए एक शानदार अवसर है। ये न केवल एक Prestigious honors और Financial Aid प्रदान करता है, बल्कि देश के Dairy Sector में वैज्ञानिक और टिकाऊ तरीकों को अपनाने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन भी है। राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार न केवल एक सम्मान है, बल्कि यह देश के अन्नदाताओं और गौ-पालकों के मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने का एक ज़रिया है। ये पुरस्कार दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है, जो पशुपालन को एक फ़ायदेमंद और सम्मानजनक बिज़नेस के रूप में अपनाना चाहते हैं। ये भारत की ‘White Revolution’ की सफलता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।
क्यों है ये पुरस्कार ख़ास?
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (National Gopal Ratna Award 2025) का लक्ष्य डेयरी क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण पिलर्स को सम्नान और प्रोत्साहित करना है:
1.उत्कृष्ट डेयरी किसान (Outstanding Dairy Farmer)
उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा जो देशी नस्ल की गायों और भैंसों (कुल 53 गाय और 20 भैंस की नस्लें) को तैयार करने में वैज्ञानिक तकनीकें अपना रहे हैं।
2.उत्कृष्ट डेयरी सहकारी समिति/एमपीसी/एफपीओ (Outstanding Dairy Co-operative Society/MPC/FPO)
ग्रामीण स्तर पर तैयार और रजिस्टर्ड ऐसी संस्थाएं, जो डेली कम से कम 100 लीटर दूध का कलेक्शन करती हों और जिसमें कम से कम 50 मेंबर्स हों (नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए ये लिमिट 20 लीटर और 20 मेंबर्स है)।
3.उत्कृष्ट कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AIT) (Outstanding Artificial Insemination Technician (AIT))
वे तकनीशियन जिन्होंने कम से कम 90 दिनों की Training ली हो और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 100 फीसदी कृत्रिम गर्भाधान कवरेज (Artificial Insemination Coverage) को बढ़ावा देने में योगदान दिया हो। (ध्यान रहे, पशु चिकित्सक इस कैटेगरी के लिए पात्र नहीं हैं)।
शानदार पुरस्कार राशि
पुरस्कार के विजेताओं को मिलने वाली राशि उनके प्रयासों का सम्मान है:
- फर्स्ट प्राइज़ : 5,00,000 रुपये (पांच लाख)
- सेकेंड प्राइज़: 3,00,000 रुपये (तीन लाख)
- थर्ड प्राइज़ : 2,00,000 रुपये (दो लाख)
- स्पेशल प्राइज़ (नॉर्थ ईस्ट और हिमालयी स्टेट्स के लिए): 2,00,000 रुपये (दो लाख)
ये प्राइज़ मनी सिर्फ ‘श्रेष्ठ डेयरी किसान’ और ‘श्रेष्ठ सहकारी समिति/एमपीसी/एफपीओ’ कैटेगरी के लिए है। AIT Technicians को Certificate और Memento से सम्मानित किया जाएगा।
ट्रांसपेरेंट और सख़्त सिलेक्शन प्रोसेस
Applications की शुरूआती स्क्रीनिंग क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) जैसी एजेंसी करेगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के खेतों/संस्थाओं का Field Visit और Verification NDDB या दूसरी एजेंसियों की ओर से किया जाएगा। एक अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी Best Applicants को चुनकर राष्ट्रीय पुरस्कार समिति (NAC) को सिफारिशें भेजेगी। इस पूरे प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी और क्वालिटी का ख़ास ध्यान रखा जाता है।
कैसे और कब करें अप्लाई?
- अप्लाई करने का तरीका: आवेदन सिर्फ ऑनलाइन awards.gov.in पर ही किए जा सकते हैं।
- आवेदन की लास्ट डेट : 15 सितंबर, 2025 है।
- सेल्फ़ नॉमिनेशन: व्यक्तिगत किसान और एआईटी तकनीशियन ख़ुद अपना आवेदन कर सकते हैं। संस्थाएं भी Self-nomination कर सकती हैं।
सम्मान समारोह
Award Winners के नामों की घोषणा 25 नवंबर, 2025 को की जाएगी। इसके बाद 26 नवंबर, 2025 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) के अवसर पर एक शानदार समारोह में प्रधानमंत्री या पशुपालन एवं डेयरी मंत्री की ओर से विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
अगर आप या आपका कोई जानकार इस पात्रता को पूरा करते हैं, तो 15 सितंबर, 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन ज़रूर करें और देश के Highest Dairy Honor को पाने का मौका अपने हाथ से न जाने दें।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।