Table of Contents
क्या आपका राशन कार्ड अपडेट (Ration card update 2025) है? अगर नहीं, तो सावधान हो जाइए! केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल 2025 की डेट तय कर दी है। इस तारीख़ तक अगर आपने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं कराई, तो आपको सरकारी राशन मिलना बंद हो सकता है। ये नियम देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों पर लागू होगा।
सरकार की सख्त कार्रवाई: फर्जी कार्डों पर रोक लगाने की तैयारी
भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ते दामों पर अनाज, दाल, तेल और नमक जैसी बुनियादी जरूरतों की चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में फर्जी राशन कार्ड, मृतकों के नाम पर राशन की चोरी और गलत लाभार्थियों की शिकायतें बढ़ी हैं।
इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। अब हर राशन कार्ड धारक (Ration card holders) को अपना आधार कार्ड और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (Aadhaar Card and Biometric Verification) कराना होगा। इससे सिर्फ असली लाभार्थियों को ही राशन मिल पाएगा।
समग्र आईडी भी है जरूरी, नए सदस्यों को जोड़ना न भूलें
राशन कार्ड अपडेट (Ration card update) के लिए समग्र आईडी (Samagra ID) का अपडेट होना भी जरूरी है। समग्र आईडी में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है, जिसके आधार पर यह तय होता है कि किस परिवार को कितना राशन मिलेगा।
1.अगर परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर नाम हटवाना होगा।
2.अगर कोई नया सदस्य जुड़ा है (जैसे नवजात बच्चा या नवविवाहित पत्नी), तो उसका जन्म प्रमाण पत्र या शादी का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
अगर समग्र आईडी अपडेट नहीं की गई, तो राशन कार्ड अमान्य हो सकता है।
घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड की ई-केवाईसी
अब ई-केवाईसी करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ‘मेरा ई-केवाईसी’ (Mera e-KYC) नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन से ही प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
Step 1 – Mera e-KYC ऐप डाउनलोड करें – Google Play Store से इस ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2- लॉगिन करें – अपना आधार नंबर और लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।
Step 3 – OTP वेरिफिकेशन – आधार से जुड़े मोबाइल पर आए OTP को डालकर वेरिफाई करें।
Step 4 – जानकारी भरें – परिवार के सभी सदस्यों का डिटेल अपडेट करें।
Step5 – सबमिट करें – सत्यापन के बाद कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
e-KYC हो गई पूरी।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑप्शन
अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है, तो आप नजदीकी राशन की दुकान या लोक सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट स्कैन के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
क्या सिर्फ घर के मुखिया की ई-केवाईसी काफी है?
नहीं! राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं, सभी की ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर किसी एक की भी ई-केवाईसी नहीं हुई, तो पूरा राशन कार्ड रद्द हो सकता है।
30 अप्रैल 2025 के बाद क्या होगा?
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 अप्रैल 2025 के बाद बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड अमान्य होंगे। ऐसे लोगों को राशन नहीं मिलेगा, चाहे उनका कार्ड पहले से वैध क्यों न हो।
अभी करें अपडेट, बाद में न पछताएं!
राशन कार्ड अपडेट करने में देरी करने से आपको बाद में परेशानी हो सकती है। अभी समय है, तो जल्दी से अपना ई-केवाईसी और समग्र आईडी अपडेट करवाएं।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: Earth Day 2025: हम क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस ? जानिए इस दिन का इतिहास और जानें अर्थ डे 2025 की थीम