जल्द शुरू होगा राष्ट्रीय राजमार्ग को एक्सप्रेसवे में बदलने का काम

शिरडी घाट से एक टनल मार्ग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इससे शहर से बेंगलुरू के बीच की दूरी तो कम होगी ही साथ ही पेट्रोल की खपत में भी गिरावट आएगी। इस काम को शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भूमि अधिग्रहण अधिसूचना का इंतजार है।

राष्ट्रीय राजमार्ग

बारिश के मौसम में भूस्खलन (landslide) और सडक़ के क्षतिग्रस्त होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 75 के शिरडी घाट खंड को बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब शिरडी घाट से एक टनल मार्ग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इससे शहर से बेंगलुरू के बीच की दूरी तो कम होगी ही साथ ही पेट्रोल की खपत में भी गिरावट आएगी।

इस काम को शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भूमि अधिग्रहण अधिसूचना का इंतजार है।

टनल को साकलेशपुर में अडाहोले से हेगड़े तक बिछाया जाएगा। टनल की दूरी 23.57 कि.मी होगी। इस योजना में काम में ली जाने वाली लगभग 70 प्रतिशत भूमि का स्वामित्व सरकार के पास है इसलिए भूमि अधिग्रहण मुश्किल नहीं है। भूमि अधिग्रहण के बाद एक निविदा जारी की जाएगी।

जल्द शुरू होगा राष्ट्रीय राजमार्ग को एक्सप्रेसवे में बदलने का काम

टनल का रास्ता अडाहोले, गुडिया, येदकुमारी, कादारावल्ली और मरनाहल्ली से होकर गुजरेगा। इसमें छह टनल और दस पुल होंगे। सात साल पहले परियोजना की लागत 10,015 करोड़ रुपये आंकी गई थी और अब यह लगभग 12,000 करोड़ रुपये हो सकती है। जापान इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एजेंसी (JICA) ने परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की थी। पहले JICA को इस परियोजना में भागीदार बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब यह टनल जापान की तकनीकी सहायता से सरकार की सागर माला परियोजना का हिस्सा होगी।

Kisan of india facebook

इस टनल को बनाने का एक बड़ा फायदा यह होगा कि चेन्नई बंदरगाह से जो निर्यात कारोबार किया जाता है उसका बड़ा हिस्सा मंगलुरू की ओर मोड़ा जा सकता है। इसके बाद भारी माल का परिवहन सुचारू रूप से किया जा सकेगा। चेन्नई बंदरगाह के लिए मुश्किल हो सकती है, क्योंकि ओडिशा भी इस पर निर्भर है। पहले से ही, बेंगलरू और चेन्नई के बीच 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाले 262 किलोमीटर के एक्सप्रेस हार्ईवे के लिए निविदा जारी की जस चुकी है। मंगलुरू-बेंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग को एक्सप्रेस राजमार्ग और टनल में बदलने से इन पर प्रभाव पड़ेगा।

UN news

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top