बांस के उत्पादन की इस नई पहल से आय बढ़ेगी, रोजगार अवसर भी बढ़ेंगे
बांस के उत्पादन से इन हिमालयी क्षेत्रों में लघु और कुटीर उद्योगों के कई नए अवसर खुलेंगे। लेह में बांस के पौधों का वृक्षारोपण स्थानीय ग्रामीण और बांस आधारित उद्योगों का समर्थन कर विकास का एक स्थायी मॉडल तैयार करेगा।