आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

सैनिक स्कूल (Army School) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस आरक्षण को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू कर दिया जाएगा तथा इस विषय में सभी आर्मी स्कूल्स के प्रिंसिपल्स को सर्कुलर भी भेज दिया गया है।

आर्मी स्कूल्स army schools admission reservation

भारत सरकार के रक्षा सचिव अजय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आर्मी स्कूल्स (Army Schools) में भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस आरक्षण को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू कर दिया जाएगा तथा इस विषय में सभी आर्मी स्कूल्स के प्रिंसिपल्स को सर्कुलर भी भेज दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल्स सोसायटी देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल्स का संचालन कर रही है। उन्होंने ट्वीटर पर सर्कुलर की फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।

Follow Kisan of India on Youtube

Kisan of India Facebook

इस तरह से होगा रिजर्वेशन का निर्धारण

इस सर्कुलर के अनुसार सैनिक स्कूलों में 67 फीसदी सीटें उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होती हैं जहां वह स्कूल स्थित होता है। शेष 33 फीसदी पर अन्य राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के स्टूडेंट्स का एडमिशन होता है। इसके लिए दो लिस्ट तैयार होती है – ए और बी। आगामी सत्र 2021-22 से हर लिस्ट में 15 प्रतिशत सीटें SC, 7.5 प्रतिशत ST तथा 27 प्रतिशत सीटें OBC वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व रहेंगी।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top