किसानों के लिए सरकार लाई किचन गार्डन योजना, ऐसे उठाएं फायदा

Kitchen Garden Scheme किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसानों की मेहनत से ही हमारे घर तक अनाज पहुंचता है। वो अन्नदाता […]

vegetable farming Kitchen Garden

Kitchen Garden Scheme किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसानों की मेहनत से ही हमारे घर तक अनाज पहुंचता है। वो अन्नदाता ही है जो हमारी थाली तक भोजन पहुंचाते हैं। इसीलिए सबसे पहले उनका विकास जरुरी है। देश के अन्नदाता तक सारी सुविधाएं पहुंचेंगी, तभी हम तक अनाज, हरी सब्जियां पहुंच पाएगी। यही वजह है कि किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार समय-समय पर कई योजनाएं लाती है। उन्ही में से एक योजना है किचन गार्डन। क्या है सरकार की ये योजना, ये योजना कैसे काम करेगी, कैसे किसानों को इससे लाभ मिलेगा और कैसे इस योजना से हमें भी फायदा होगा। इन सभी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

ये भी देखें : 5 सब्जियां, जिन्हें आप बिना मेहनत किए अपने घर/फ्लैट पर भी उगा सकते हैं

ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे

क्या है किचन गार्डन योजना

सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लिए सरकार ने किसानों के लिए ये किचन गार्डन योजना शुरु की है। इस योजना से न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि हमारी जेब पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। जाहिर सी बात है कि किसान सब्जियां उगाता है। जिसमें लगी लागत हमसे वसूली जाती है। अब ऐसे में अगर किसानों को फसल बोने में आसानी होगी और अगर सरकार से उन्हें मदद मिलेगी तो इसका हमें भी फायदा मिलेगा।

ये भी देखें : मोती की खेती है मुनाफे का सौदा, ध्यान रखें ये बातें तो कर देगी मालामाल

ये भी देखें : लंदन में लाखों की नौकरी छोड़कर गांव में खेती कर रहा ये कपल, यूट्यूब पर हुआ फेमस

ये भी देखें : तुलसी से कमाएं पैसा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा

ये भी देखें : घर की बगिया में ऐसे उगाएं गुलाब, हमेशा महकती रहेगी ताजा खुशबू

किचन गार्डन योजना के तहत सरकार उद्यान विभाग के जरिए 100 रुपए में किसानों को मिनी किट मुहैया कराएगी। इस मिनी किट में 8 तरह की सब्जियों के बीच होंगे। बीज किट के लिए किसानों को सिर्फ 50 रुपए ही देने होंगे। बाकी 50 रुपए सरकार देगी। इस योजना का फायदा जिले के 1 हजार किसानों को दिया जाना है। इस योजना से सब्जी की खेती को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

क्या है योजना का उद्देश्य

दरअसल दिन पर दिन सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं। हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की थाली से सब्जी गायब सी हो रही है। इसी परेशानी को दूर करने के इरादे से सरकार किचन गार्डन योजना लाई है। इस योजना में किसानों को उद्यान विभाग की तरफ से बीच की मिनी किट मिलेगी। हालांकि विभाग की तरफ से बीज की मांग की जा रही है। जिसके बाद विभाग के पास बीज आने के बाद किसानों को दिए जाएंगे। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि योजना के लिए शासन की तरफ से बजट मुहैया कराया जा चुका है। अब जल्दी ही किसानों तक बीज की मिनी किट पहुंचाई जाएगी।

1 thought on “किसानों के लिए सरकार लाई किचन गार्डन योजना, ऐसे उठाएं फायदा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top