किसानों का Digital अड्डा

तुलसी से कमाएं पैसा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा

Tulsi ki Kheti – आज हेल्थ सेक्टर की बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं जो तुलसी से बने उत्पादों को बाजार में ला रही हैं। इस लिहाज से तुलसी की मांग भी बढ़ रही है। इसलिए वर्तमान समय में तुलसी की खेती पर जोर देना फायदेमंद साबित हो रहा है। जानते हैं तुलसी की खेती और उससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में-

0

घरों में पूजा जाने वाली तुलसी का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। धर्म के साथ-साथ तुलसी के बहुत से ऐसे गुण भी हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं। सर्दी, जुखाम लगी हो या इम्यूनिटी बढ़ानी हो तो भी तुलसी का उपयोग किया जाता है। धर्म-कर्म के क्षेत्र में तुलसी के पौधे का अत्यधिक महत्त्व है, लेकिन आयुर्वेद में भी इसका खास महत्व माना जाता है।

अब तक तुलसी छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में घरेलू नुस्खों के रूप में उपयोग की जाती रही है परन्तु आज हेल्थ सेक्टर की बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं जो तुलसी से बने उत्पादों को बाजार में ला रही हैं। इस लिहाज से तुलसी की मांग भी बढ़ रही है। इसलिए वर्तमान समय में तुलसी की खेती पर जोर देना फायदेमंद साबित हो रहा है। तो आइए जानते हैं तुलसी की खेती और उससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में-

ये भी देखें : खानपान में चिया सीड्स को करें शामिल, प्रोटीन मिलेगा और बीमारी से भी दूर रहेंगे

ये भी देखें : हमेशा जवां दिखना है तो हरी मिर्च खाएं, संक्रमण से भी रखेगी दूर

कैसी जमीन का करें चयन

तुलसी की खेती करने के लिए न सिर्फ उपजाऊ मिट्टी वाली भूमि चाहिए बल्कि पानी की सुविधा भी होनी चाहिए ताकि सिंचाई में कोई समस्या न हो। इसके लिए आप बलुई दोमट वाली भूमि का चयन कर सकते हैं। अगर बलुई दोमट मिट्टी वाली भूमि नहीं है तो भी आप तुलसी की खेती कर सकते हैं। बस, इस बात का ध्यान रखें कि नमकीन और क्षारीय मिट्टी नहीं होनी चाहिए।

कितनी होगी उपज और इनकम

वैसे तो पूरे देश में तुलसी की अच्छी खासी उपज हो जाती है लेकिन मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार में तुलसी की खेती की जाती है। इसे आसानी से उगाया जा सकता है। तुलसी की खेती करने के लिए भूमि के चयन के बाद आपको बीजों की मात्रा का भी ध्यान रखना होगा। जैसे अगर आप एक बीघा जमीन पर खेती कर रहे हैं तो लगभग एक किलो बीज पर्याप्त होंगे। इनकी कीमत लगभग 3000 रुपए तक हो सकती है।

ये भी पढ़े: 9 साल की उम्र में वियान कर रहा है ऑर्गेनिक खेती से कमाई, पढ़े पूरी कहानी

ये भी पढ़े: घर बैठे शुरु करें ये 2 बिजनेस और कमाएं लाखों हर महीने

अब बात करते हैं होने वाली उपज के बारे में तो आपको बता दें कि एक सीजन में लगभग 8 क्विंटल तक की उपज हो सकती है। जिससे आपकी 3 लाख तक की इनकम हो सकती है। यदि आप तुलसी के बीज बेच रहे हैं, तो वे करीब 40 हजार रुपये तक बिक जाते हैं। अगर आपने प्रति हैक्टेयर में 10,000 तक लागत लगाई है, तो यह मान कर चलिए कि इससे तिगुनी कमाई आराम से कर सकते हैं।

स्वास्थ्य के लिए गुणकारी तुलसी

  • जब भी हम बीमार होते हैं तो इम्यूनिटी कमजोर होने का अहसास होता है। ऐसे में तुलसी का सेवन करना चाहिए क्योंकि तुलसी में वो सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। इसके लिए तुलसी अर्क की दो बूंद रोजाना पानी में डालकर पिएं।
  • किसी भी प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया और संक्रमण से बचने के लिए भी तुलसी का उपयोग होता है।
  • बुखार, जुखाम, लू, खांसी, सर्दी मलेरिया आदि समस्याओं में भी तुलसी कारगर साबित होती है। इसके लिए शहद में तुलसी मिलाकर सेवन करना चाहिए।
  • शरीर में बहुत से हानिकारक तत्व जमा हो जाते हैं जिन्हें बाहर निकालने में तुलसी अहम भूमिका निभाती है।
  • यदि किसी को मसूड़ों से खून आने, मुंह की दुर्गंध या दांत में दर्द की शिकायत है, तो तुलसी बहुत फायदेमंद होती है।

kisan of india instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.