एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े ये 10 बिजनेस करके आप भी बन सकते हैं करोड़पति

अगर खेती का काम सही ढंग से किया जाए, तो कृषि एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है। इससे कम निवेश में अच्छे रिटर्न प्राप्त किए जा सकते हैं। आज हम आपको कृषि से जुड़े 10 आसान व्यवसायों के बारे में बताएंगे-

top 10 business idea in agriculture and home gardening

एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े ये 10 बिजनेस: कृषि पूरे विश्व में अधिकांश परिवारों की मुख्य आजीविका है। यदि आपके पास जमीन है, तो आप भी खेती शुरू कर सकते हैं। अगर खेती का काम सही ढंग से किया जाए, तो कृषि एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है। इससे कम निवेश में अच्छे रिटर्न प्राप्त किए जा सकते हैं।

आज हम आपको कृषि से जुड़े 10 आसान व्यवसायों के बारे में बताएंगे-

ये भी देखें : बेकार डिब्बों में पौधे लगा शुरू की बागवानी, अब हजारों पौधों से कमा रहे हैं लाखों

ये भी देखें : इस तरीके से भिंडी की खेती करके कमाएं अच्छा मुनाफा, पढ़े विस्तार से

ये भी देखें : अगर आलू की खेती में किया पराली का इस्तेमाल तो हो जाएंगे मालेमाल

1. सूखे फूलों का व्यवसाय

पिछले कुछ सालों में सूखे फूलों का कारोबार काफी बढ़ा है। यदि आपको पास खाली जमीन है तो आप गुलाब, गेंदा आदि जैसे फूल उगा सकते हैं। आप इन फूलों को सुखाकर हॉबीस्ट या शिल्प भंडार को बेच सकते हैं।

2. उर्वरक वितरण

यह व्यवसाय उन लोगों के लिए अच्छा है, जो छोटे शहरों या ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं। इस व्यवसाय में, आपको बड़े शहरों से उर्वरक खरीदकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना होगा। यह ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होने वाली सबसे अच्छी कृषि व्यवसाय योजनाओं में से एक है।

3. सब्जी की खेती

यदि आपके पास पर्याप्त भूमि है, तो आप सब्जी की खेती कर सकते हैं। अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों और उर्वरकों से सब्जियों की उपज ज्यादा होती है। इसलिए आप सब्जी की खेती शुरू करके बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों

ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों

ये भी देखें : कम लागत में शुरू करें गोबर से टाइल्स बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है फायदे का सौदा

4. हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर

हाइड्रोपोनिक्स मूल रूप से एक नई वृक्षारोपण तकनीक है, जिसमें बढ़ते पौधों के लिए मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता। एक हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर हाइड्रोपोनिक उपकरण बेचता है और इसमें घरेलू उपयोग के साथ-साथ व्यावसायिक उपयोग के लिए बेचे जाने वाले पौधे भी शामिल हैं।

5. औषधीय पौधों की खेती

यदि आपके पास पर्याप्त भूमि के साथ-साथ औषधीय पौधों का अच्छा ज्ञान है, तो आप इसकी खेती से आसानी से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। सरकार भी औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रही है और किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है।

6. मधुमक्खियों का पालन

देश-विदेश में शहद की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके कारण, मधुमक्खी पालन एक शानदार व्यवसाय विचार है।

7. जेट्रोफा की खेती

बायोडीजल के उत्पादन के लिए जेट्रोफा का उपयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है। वर्तमान में जेट्रोफा खेती सबसे अधिक चलन वाली छोटे कृषि व्यवसाय योजनाओं में से एक है। इस पर थोड़ा शोध करके आप आसानी से इस खेती के व्यवसाय से शुरू कर सकते हैं।

8. खरगोश पालन

वर्तमान में व्यावसायिक स्तर पर अंगोरा खरगोश मुख्य रूप से ऊन और उसकी गुणवत्ता के लिए पाले जाते हैं।

9. गुलाब की खेती

गुलाब का उपयोग गुलदस्ते और फूलों की व्यवस्था में किया जाता है। आप गुलाब की खेती जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर भी शुरू कर सकते हैं।

10. मसालों का व्यवसाय

ग्लोबल के साथ-साथ लोकल मार्केटस में भी ऑर्गेनिक मसालों की ज्यादा मांग है। इसे कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है। आप उच्च मांग वाले मसाले जैसे जीरा, काली मिर्च आदि से भी यह काम शुरू कर सकते हैं।

UN news

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top