Table of Contents
मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण विकास (Madhya Pradesh Government Rural Development), पशुपालन और युवाओं को आत्मनिर्भर (Self-reliance) बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना’ (Dr.Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme) की शुरुआत की। ये स्कीम न सिर्फ राज्य के दुग्ध उत्पादन (Dairy Production) को बढ़ावा देगी, बल्कि बेरोज़गार युवाओं को एक टिकाऊ और फायदेमंद बिज़नेस भी प्रदान करेगी।
योजना का उद्देश्य (Objective Of The Scheme)
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य सूबे में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देकर युवाओं को रोज़गार के नए अवसर प्रदान करना है। ये योजना उन युवाओं के लिए ख़ासतौर से डिजाइन की गई है जो पशुपालन को एक बिज़नेस के रूप में अपनाना चाहते हैं।
इसके तहत युवाओं को 25 दुधारू पशुओं की एक डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए 36 से 42 लाख रुपए तक का बैंक ऋण (Bank Loan) उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर सरकार 25 फीसदी से 33 फीसदी तक की सब्सिडी भी देगी। इससे युवाओं पर शुरूआती आर्थिक बोझ कम होगा और वे आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकेंगे।
पात्रता और आवश्यक शर्तें (Eligibility And Prerequisites)
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदकों (Applicants) को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा:
:- आवेदक (Applicants) के पास एक ही नस्ल के 25 पशु होने चाहिए। मिश्रित नस्लों की अनुमति नहीं है।
:- डेयरी यूनिट के लिए कम से कम 3.5 एकड़ जमीन होनी ज़रूरी है, जो खुद की, परिवार की या किराए की हो सकती है, लेकिन वो एक ही तहसील क्षेत्र में मौजूद होनी चाहिए।
:- आवेदक के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, ज़मीन के दस्तावेज, बैंक डीटेल और प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project Report) होनी चाहिए।
लोन की सुविधा और पेमेंट (Loan Facility And Payment)
लोन का पैसा तीन स्टेज में जारी की जाएगी-पहले स्टेप में 8 पशुओं के लिए, दूसरे में 8 पशुओं के लिए और तीसरे स्टेप में बाकी 9 पशुओं के लिए। लोन का कुल टाइम 7 साल का होगा। जिसमें पहले 3 सालों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा। ये सुविधा युवाओं को बिज़नेस सेटअप करने में काफी मदद करेगी।
एप्लीकेशन प्रोसेस (Application Process)
अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन है और आवेदकों को पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) www.mpdah.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
आवेदन करते वक्त सभी ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करना ज़रूरी है। आवेदन के बाद दस्तावेजों की जांच और सत्यापन (Checking and Verification) किया जाएगा और मंज़ूरी मिलने के बाद लोन का प्रोसेस शुरू होगा।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: बैलों से AI तक: भारतीय कृषि क्रांति की कहानी जो है हल से हार्वेस्टर तक, Agricultural Mechanization का सदियों लंबा सफ़र