Free Soil Testing In Bihar : मिट्टी की जांच से बढ़ेगी फसल, किसानों की आमदनी होगी दोगुनी!

बिहार सरकार की मुफ्त में मिट्टी की जांच कराने (Free Soil Testing In Bihar) और स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना (Soil Health and Fertility Scheme) स्कीम की शुरूआत की है। आइये जानते हैं इसके बारें में विस्तार से-

Free Soil Testing In Bihar : मिट्टी की जांच से बढ़ेगी फसल, किसानों की आमदनी होगी दोगुनी!

बिहार सरकार किसानों को मुफ्त में मिट्टी की जांच कराने (Free Soil Testing In Bihar) और मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) बनवाने का मौका  दे रही है। इससे किसानों को पता चलेगा कि उनकी मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व हैं और कितनी खाद डालनी चाहिए।

इस बात से तो सभी वाकिफ़ है कि आज के जमाने में विज्ञान और तकनीक ने खेती-किसानी के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। पहले किसान पारंपरिक तरीकों से खेती करते थे, लेकिन अब उन्नत बीज, रासायनिक खाद, ट्रैक्टर और मॉडर्न सिंचाई सिस्टम से फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ गया है। लेकिन ज़्यादा पैदावार के चक्कर में किसान खेतों में बिना सोचे-समझे रासायनिक खाद डाल रहे हैं। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है और फसलों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार मिट्टी की फ्री में जांच करवाने जा रही है। ये जांच किसानों को उनके खेत की मिट्टी, उपज में बढ़ोत्तरी में काफी साथ देने वाली है।


क्या है मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना? (What Is Soil Health Card Scheme?)

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (Pradhan Mantri Rashtriya Krishi Vikas Yojana) के तहत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना (Soil Health and Fertility Scheme) शुरू की है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3 लाख मिट्टी के नमूनों की जांच की जाएगी। इन नमूनों की जांच के बाद किसानों को उनके खेत का सॉइल हेल्थ कार्ड  (Soil Health Card) दिया जाएगा। इस कार्ड में बताया जाएगा कि:

  • मिट्टी में कितना नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश (NPK) है?
  • कौन-सी खाद कितनी मात्रा में डालनी चाहिए?
  • मिट्टी की उर्वरा शक्ति कैसे बढ़ाई जा सकती है?

इससे किसानों को सही मात्रा में खाद डालने में आसानी होगी, जिससे खेती की लागत कम होगी और पैदावार बढ़ेगी।

कैसे कराएं मिट्टी की जांच? (How To Get The Soil Tested?)

अगर आप भी बिहार के किसान हैं और अपने खेत की मिट्टी की जांच कराना चाहते हैं, तो आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:

1.नमूना लेना: अपने खेत से मिट्टी का नमूना लें।

2.लैब में भेजना: इसे अपने प्रखंड या जिले के मृदा परीक्षण केंद्र पर जमा करें।

3.रिपोर्ट मिलना: कुछ दिनों में आपको सॉइल हेल्थ कार्ड मिल जाएगा, जिसमें मिट्टी की पूरी जानकारी होगी।

अब तक बिहार में 11,841 मिट्टी के नमूने इकट्ठे किए जा चुके हैं और जल्द ही और किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

क्यों ज़रूरी है मिट्टी की जांच? (Why Is Soil Testing Important?)

बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि आज के समय में मिट्टी की जांच कराना हर किसान के लिए जरूरी है। इसके कई फायदे हैं-

1.  खेती की लागत कम होगी – ज्यादा खाद डालने से पैसे बर्बाद होते हैं, लेकिन सही मात्रा में खाद डालने से खर्च कम होगा।
2.  फसल की पैदावार बढ़ेगी – मिट्टी में पोषक तत्वों का संतुलन होने से फसल अच्छी होगी।
3.  मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी – बिना वजह रासायनिक खाद डालने से मिट्टी खराब हो जाती है, लेकिन जांच के बाद सही तरीके से खाद डाली जा सकेगी।
4.  किसानों की आमदनी बढ़ेगी – कम लागत और अच्छी पैदावार से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

हर पंचायत में होगा डेमो (Demo Will Be Held In Every Panchayat)

बिहार सरकार ने यह भी तय किया है कि हर पंचायत में मिट्टी जांच का प्रदर्शन (Demo) किया जाएगा। हर एक हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल सके।

ज के दौर में अंधाधुंध रासायनिक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत खराब हो रही है। ऐसे में सॉइल हेल्थ कार्ड एक बेहतरीन उपाय है, जिससे किसान सही तरीके से खाद डाल सकेंगे। बिहार सरकार की इस योजना से निश्चित रूप से किसानों को फायदा होगा और खेती का स्तर सुधरेगा।

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें: Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme: डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना डेयरी किसानों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top