Table of Contents
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना (Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme) की शुरुआत अप्रैल 2025 को कर दी है। ये योजना ख़ास तौर पर एससी/एसटी समुदाय (SC/ST community) के पशुपालकों और डेयरी किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाई गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना (Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme) स्कीम का उद्देश्य राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय दोगुनी करना है। अगर आप भी डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना (Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme) मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। अगर आप डेयरी व्यवसाय (Dairy Farming) शुरू करना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाएं।
लोन, सब्सिडी और प्रशिक्षण (Loans, Subsidies and Training) की मदद से आप एक सफल डेयरी उद्यमी बन सकते हैं।
क्या है डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना? (What Is Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme?)
यह एक ऋण सहायता योजना है, जिसके तहत किसानों को 25 दुधारू पशुओं (गाय या भैंस) के लिए आधुनिक डेयरी यूनिट स्थापित करने में मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपये तक का लोन, 1 लाख रुपये का प्रशिक्षण अनुदान और 25% से 33% तक की सब्सिडी मिलेगी।
योजना के मुख्य लाभ (Key Benefits Of The Scheme)
- 42 लाख रुपये तक का लोन (25 दुधारू पशुओं के लिए)
- 1 लाख रुपये का प्रशिक्षण अनुदान
- 25 फीसदी से 33 फीसदी तक की सब्सिडी (SC/ST को ज्य़ादा फ़ायदा)
- 8 यूनिट तक का विस्तार (कुल 200 पशु)
- आधुनिक डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग
कितनी मिलेगी सब्सिडी? (How Much Subsidy Will You Get?)
इस योजना में कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत से 33 फ़ीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। यानी अगर आपका प्रोजेक्ट 42 लाख रुपये का है, तो:
-
SC/ST किसानों को 13.86 लाख रुपये (33 फ़ीसदी) की सब्सिडी
-
सामान्य वर्ग के किसानों को 10.5 लाख रुपये (25 फ़ीसदी) की सब्सिडी
यह सब्सिडी लोन अमाउंट में कटौती कर देगी, जिससे आपका EMI कम होगा और व्यवसाय शुरू करना आसान होगा।
कौन ले सकता है लाभ? (पात्रता) (Who Can Avail The Benefit? (Eligibility))
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी:
- मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना
- 21 साल से ज्यादा उम्र होना
- कम से कम 3.5 एकड़ कृषि भूमि का मालिक होना
- डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना
- 7 साल तक डेयरी चलाने की योग्यता
कैसे करें आवेदन? (ऑनलाइन प्रक्रिया) (How To Apply? (Online Process))
इस योजना में आवेदन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा। यानी जो जल्दी आवेदन करेगा, उसे पहले लाभ मिलेगा।
ज़रूरी दस्तावेज़ (Required Documents)
-
आधार कार्ड
-
निवास प्रमाण पत्र
-
ज़मीन के कागज़ात (3.5 एकड़)
-
डेयरी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
-
बैंक खाता विवरण
आवेदन कैसे करें? (How To Apply?)
स्टेप 1- मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
स्टेप 2- डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना” का फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप 3- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 4- आवेदन जमा करें और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
योजना से जुड़ी कुछ ख़ासियतें (Special Provisions Of The Scheme)
1. मुख्यमंत्री डेयरी प्लस कार्यक्रम (Chief Minister’s Dairy Plus Program)
इसके तहत किसानों को आधुनिक डेयरी तकनीक, बेहतर बाजार और उच्च गुणवत्ता वाले दूध उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
2. उत्कृष्टता पुरस्कार (Excellence Award)
राज्य सरकार सर्वश्रेष्ठ दुधारू पशु रखने वाले किसानों को सम्मानित करेगी। इससे देशी नस्लों को बढ़ावा मिलेगा।
3. एससी/एसटी युवाओं के लिए विशेष सहायता (Special Assistance For SC/ST Youth)
-
42 लाख रुपये तक का लोन
-
1 लाख रुपये का प्रशिक्षण अनुदान
-
300 करोड़ रुपये का बजट आवंटन
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: Artificial Photosynthesis: कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण खेती में ला सकता है क्रांति, देश में हो रही रिसर्च