Table of Contents
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये के रूप में मिलती है। अब 20वीं किश्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन अब इसके लिए किसानों को 30 अप्रैल 2025 तक कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। अगर आप भी इस स्कीम के लाभार्थी हैं, तो वक्त रहते अपना e-KYC, लैंड वेरिफिकेशन और बैंक अकाउंट लिंकिंग जैसे काम पूरे कर लें, नहीं तो आपको 20वीं किस्त मिलने में देरी हो सकती है।
20वीं किस्त कब मिलेगी? (When Will I Get The 20th Installment?)
पीएम-किसान योजना PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों के बैंक में ट्रांसफर की गई थी। अब 20वीं किस्त जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय से अपना e-KYC और दूसरे जरूरी दस्तावेज़ अपडेट कर लें, जिससे उन्हें किस्त मिलने में कोई दिक्कत न हो।
20वीं किस्त पाने के लिए क्या करना होगा? (What To Do To Get The 20th Installment?)
1. e-KYC ज़रूरी है (e-KYC Is Mandatory)
PM-Kisan योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ लेने के लिए अब e-KYC (Electronic Know Your Customer) करवाना अनिवार्य (Mandatory) है। अगर आपने अभी तक अपना e-KYC नहीं करवाया है, तो 30 अप्रैल 2025 तक इसे पूरा कर लें। e-KYC के लिए आप नीचे बताए गये तरीको से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-
ऑनलाइन तरीका (Online Method)
Step 1. PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
Step 2. ‘e-KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. अपना आधार नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें।
Step 4. सभी जानकारी सही होने पर e-KYC पूरी हो जाएगी।
ऑफलाइन तरीका (Offline Method)
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर e-KYC करवाएं।
2.भूमि सत्यापन (Land Verification)
अगर आपने अभी तक अपनी ज़मीन का सत्यापन (Land Verification) नहीं करवाया है, तो आपको 20वीं किस्त नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको अपने ज़मीन के दस्तावेजों को सरकारी पोर्टल पर वेरिफाई करना होगा। अगर आपके दस्तावेजों में कोई गलती है, तो उसमें सुधार करवाना होगा।
3. आधार और बैंक अकाउंट लिंकिंग (Aadhaar And Bank Account Linking)
PM-Kisan योजना (Land Verification) का फायदा पाने के लिए किसान का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट एक-दूसरे से लिंक होना चाहिए। अगर आपने अभी तक इन्हें लिंक नहीं किया है, तो इन तरीकों से करें-
आधार-बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए (To Link Aadhaar-Bank Account)
1.अपने बैंक में जाकर आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करवाएं।
2.ये प्रोसेस आप ऑनलाइन (बैंक की वेबसाइट/मोबाइल ऐप) या ऑफलाइन (बैंक शाखा में जाकर) भी कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए (To Link Mobile Number)
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो इसे जल्द से जल्द लिंक करवाएं।
कैसे चेक करें कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं? (How To Check Whether You Will Get The Installment Or Not?)
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आप PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, तो निम्न तरीके से चेक कर सकते हैं:
Step 1. PM-Kisan आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. ‘Beneficiary List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. अपना राज्य, ज़िला, ब्लॉक और गांव चुनें।
Step 4. ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
अब आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट आएगी। अगर आपका नाम इसमें है, तो आपको किश्त मिलेगी।
अगर किस्त नहीं मिल रही है तो क्या करें? (What To Do If Installment Is Not Received?)
कई बार किसानों को किस्त नहीं मिल पाती है, जिसके पीछे ये कारण हो सकते हैं:
1. e-KYC नहीं हुई है – तुरंत e-KYC पूरी करें।
2. बैंक अकाउंट या आधार में गलती – अपने बैंक में जाकर जानकारी सही करवाएं।
3. लैंड वेरिफिकेशन पेंडिंग – अपनी जमीन का सत्यापन करवाएं।
4. पात्रता नहीं है – अगर आप टैक्स भरने वाले, सरकारी कर्मचारी या पेशेवर हैं, तो आप इस योजना के पात्र नहीं हो सकते।
PM-Kisan की राशि का इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use PM-Kisan Amount?)
PM-Kisan सम्मान निधि से मिलने वाली 2,000 रुपये की किस्त का किसान निम्न तरीके से उपयोग कर सकते हैं:
- बेहतर बीज, खाद और कृषि उपकरण खरीदने में।
- घर के जरूरी खर्चों को पूरा करने में।
- छोटे कर्ज चुकाने में।
- बच्चों की पढ़ाई या स्वास्थ्य खर्चों में।
ज़्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें या अपने जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क करें।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: adhaar Is Mandatory In e-NAM Scheme: ई-नाम योजना में आधार अनिवार्य, बिना वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा फ़ायदा