Table of Contents
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में देशवासियों को तकनीक, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण के नए उदाहरणों से रूबरू कराया। इस बार की चर्चा में महिलाओं की भागीदारी, मधुमक्खी पालन की प्रगति और ‘Bee Friends’ जैसे नागरिक प्रयासों को खास तवज्जो दी गई।
ड्रोन दीदी से ‘Sky Warriors’ तक: गांव की महिलाओं की नई उड़ान
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किस तरह गांव की महिलाएं अब ‘ड्रोन दीदी’ बनकर खेतों में तकनीकी क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जो महिलाएं दूसरों पर निर्भर थीं, वो अब ड्रोन से 50 एकड़ खेत में दवा का छिड़काव कर रही हैं।
उन्होंने कहा:
“अब ये महिलाएं केवल ‘ड्रोन ऑपरेटर’ नहीं, बल्कि ‘Sky Warriors’ के नाम से जानी जाती हैं। ये दिखाता है कि जब तकनीक और संकल्प साथ चलें, तो बदलाव ज़रूर आता है।”
शहद उत्पादन में क्रांति: ‘World Bee Day’ पर पीएम मोदी का विशेष ज़िक्र
20 मई को मनाए गए विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) पर प्रधानमंत्री ने भारत में शहद उत्पादन में हुई ‘Sweet Revolution’ की बात की। उन्होंने बताया कि जहां 10-11 साल पहले उत्पादन 70-75 हज़ार मीट्रिक टन होता था, वहीं अब ये बढ़कर करीब 1.25 लाख मीट्रिक टन हो चुका है यानी 60% की बढ़ोतरी।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन मिशन और शहद मिशन की सराहना करते हुए बताया कि देशभर में हजारों किसानों को ट्रेनिंग दी गई, उपकरण उपलब्ध कराए गए और बाज़ार से सीधी पहुंच सुनिश्चित की गई।
छत्तीसगढ़ में ‘सोन हनी’ से ‘ग्लोबल’ बना गांव
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले के आदिवासी किसानों की पहल की सराहना की, जिन्होंने “सोन हनी” नाम से एक जैविक शहद ब्रांड लॉन्च किया। आज ये शहद GeM और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से देशभर में बिक रहा है, जिससे गांव की मेहनत अब वैश्विक पहचान हासिल कर रही है।
PM Modi ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हज़ारों महिलाएं और युवा हनी उद्यमी बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने शहद की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए AI और डिजिटल तकनीक से जुड़ी स्टार्ट-अप्स की भूमिका का भी ज़िक्र किया।
मधुमक्खी संरक्षण पर ‘Bee Friends’ की मुहिम
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पुणे के अमित की ओर से शुरू की गई ‘बी-मित्र’ पहल को भी पीएम मोदी ने सराहा। एक हाउसिंग सोसाइटी में मधुमक्खियों का छत्ता हटाने की घटना से प्रेरित होकर अमित ने मधुमक्खियों को बचाने का निश्चय किया, और एक टीम बनाई जो छत्तों को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफ़र करती है।
पीएम मोदी बोले:
“Bee Friends की इस पहल से ना केवल मधुमक्खियों की कॉलोनियां बची, बल्कि हनी प्रोडक्शन भी बढ़ा है। सबसे अहम बात, लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है।”
मन की बात का सार: तकनीक, प्रकृति और नारी शक्ति का संगम
इस एपिसोड के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने ये संदेश दिया कि टेक्नोलॉजी, लोकल इनोवेशन और सामूहिक संकल्प से ही नया भारत बनता है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार जब भी शहद खरीदें, स्थानीय महिला उद्यमियों या किसानों से खरीदने की कोशिश करें क्योंकि हर बूंद में देश की मेहनत और आत्मनिर्भरता का स्वाद होता है। प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन नारी शक्ति, तकनीकी नवाचार और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरक कहानियों से भरा रहा।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।