Table of Contents
इन दिनों भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। पारा 45°C को पार कर चुका है, और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। ऐसे में घरों में कूलर, पंखे और AC चलाने के बाद जो बिजली बिल आता है, उसे देखकर लोगों का दिल दहल जाता है। लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं।
केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर आपको सोलर पैनल (Solar Panel Subsidy Scheme) लगवाने पर 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही हैं। साथ ही, हर महीने 300 यूनिट तक बिजली भी फ्री। ये योजना PM सूर्य घर बिजली योजना (PM Surya Ghar Bijli Yojana) के तहत चलाई जा रही है, जिसका लाभ उठाकर आप महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं।
क्या है PM सूर्य घर बिजली योजना? (What is PM Surya Ghar Bijli Yojana?)
दिल्ली सरकार ने हाल ही में 20 मई, 2025 को कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी है। इसका मकसद है घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर लोगों को सस्ती और फ्री बिजली देना। केंद्र सरकार ने इसके लिए 75,021 करोड़ रुपये का बजट रखा है और 1 करोड़ से ज्यादा घरों तक इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
योजना के बड़े फायदे
- 300 यूनिट तक फ्री बिजली : अगर आपके घर में सोलर पैनल लगा है, तो आपको हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
- 30,000 से 60,000 रुपये तक सब्सिडी : सोलर पैनल की कीमत का बड़ा हिस्सा सरकार खुद भरेगी।
- बैंक लोन की सुविधा : अगर पैसे नहीं हैं, तो बैंक से 90% तक लोन लेकर भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
- बिजली बिल में 70-80 फीसदी की कटौती : एक बार सोलर पैनल लग जाए, तो आपका बिजली बिल हमेशा के लिए कम हो जाएगा।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
- उसके पास खुद का मकान होना चाहिए (किराए के घर पर योजना लागू नहीं)।
- घर पर वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
कैसे करें आवेदन?
स्टेप्स 1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- https://pmsuryaghar.gov.in
स्टेप्स 2. रजिस्ट्रेशन करें- मोबाइल नंबर और OTP डालकर अपना अकाउंट बनाएं।
स्टेप्स 3. सोलर सिस्टम साइज चुनें- 1 kW, 2 kW या 3 kW में से अपनी ज़रूरत के हिसाब से सिस्टम चुनें।
स्टेप्स 4. पंजीकृत विक्रेता से संपर्क करें- पोर्टल पर मौजूद लिस्ट में से किसी एक विक्रेता को चुनें और सोलर पैनल लगवाएं।
स्टेप्स 4. सब्सिडी पाएं- इंस्टॉलेशन के बाद सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
सोलर पैनल लगवाने के बाद क्या होगा?
1.बिजली बिल में भारी बचत: अगर आपका सोलर सिस्टम 3 kW का है, तो आप 300 यूनिट तक फ्री बिजली पाएंगे।
2.अतिरिक्त बिजली बेच सकते हैं : अगर आप जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा करते हैं, तो उसे DISCOM (बिजली कंपनी) को बेचकर पैसे कमा सकते हैं!
3.20-25 साल तक फायदा : सोलर पैनल की लाइफ लंबी होती है, यानी एक बार इन्वेस्ट करके दशकों तक फ्री बिजली का मजा ले सकते हैं।
अब गर्मी में AC चलाओ, बिजली बिल का झटका न लगे
दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर आप न सिर्फ महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं। तो देर किस बात की? आज ही pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करें और फ्री बिजली + मोटी सब्सिडी का लाभ उठाएं।
इसे भी पढ़िए: National Beekeeping And Honey Mission: राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन है किसानों और उद्यमियों के लिए वरदान
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।