दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में सोमवार और मंगलवार को गरज-बरस के साथ तूफान के आने की आशंका है। आशंका मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि मंगलवार के बाद अगले तीन दिनों तक बारिश के होने की संभावना नहीं जताई गई है। इन सबके बीच, मन्नार की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में इसके अधिक प्रभाव को कम आंका गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि अभी यह चक्रवाती परिसंचरण एक ही स्थान पर है और अब समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर इसका प्रसार होगा। यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, इसके पास स्थित हिंद महासागर और दक्षिण अंडमान सागर में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है। रविवार को कवाली, नेल्लोर, अरोग्यवाराम और तिरुपति में क्रमश: 4 मिमी, 32 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश हुई।