किसान भाई ऐसे बनवा सकते हैं अपना किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)

बैंक को आवेदन मिलने के 15 दिन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) जारी करना होता है। अगर कोई दिक्कत हो तो आप बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

kisan credit card

केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम’ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया है। सरकार जिन किसानों को 6000 रुपए 2000-2000 की तीन किस्तों में दे रही है, उनके लिए केसीसी बनवाना आसान होगा। केसीसी धारकों को 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का कर्ज मिलता है।

ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

ये भी देखें : किसानों को फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, अब ड्रोन से होगा सर्वे

ये भी देखें : किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खातो में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त डाली। इस योजना के तहत देश के 11 करोड़ 44 लाख किसानों के जमीन का रिकॉर्ड और उनका बायोमिट्रिक केंद्र सरकार के पास है। सरकार चाहती है कि इस स्कीम के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिले। लक्ष्य है मार्च 2021 तक 15 लाख करोड़ रुपए का कृषि कर्ज बांटना।

कार्ड पाने की प्रक्रिया

https://pmkisan.gov.in/ से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। अन्य जानकारी के साथ यह भी बताना होगा कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। आईडी प्रूफ के लिए वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा जबकि एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर ID card/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

आनाकानी करने पर करें शिकायत

बैंक को आवेदन मिलने के 15 दिन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit Card) जारी करना होता है। अगर कोई दिक्कत हो तो आप बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट करें। किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261 और ग्राहक ईमेल ([email protected]) के माध्यम से हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top