खरीफ फसलों की खेती के लिए 45 एचपी में टॉप 5 ट्रैक्टर

जानें, इन टॉप 5 ट्रैक्टर्स के फीचर्स और कीमत। इस लेख में टॉप 5 45 HP ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और परफॉर्मेंस की जानकारी मिलेगी, जिससे किसानों को अपने लिए सही ट्रैक्टर चुनने में मदद मिलेगी।

45 एचपी में टॉप 5 ट्रैक्टर (1)

रबी फसल की कटाई के बाद किसान खरीफ फसलों की खेती के लिए खेत की तैयारी में जुट जाएंगे। ऐसे में खेत की जुताई के लिए उन्हें ट्रैक्टर (Tractor) की आवश्यकता होगी। वैसे तो बाजार में कई प्रकार के ट्रैक्टर आ रहे हैं। प्रमुख कंपनियां किसानों के लिए 15 एचपी से लेकर 150 एचपी तक के ट्रैक्टर (Tractors 15HP to 150HP) उपलब्ध करा रही है। लेकिन किसानों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ट्रैक्टर मॉडल का चुनाव करना चाहिए। ट्रैक्टर खरीदने में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि ट्रैक्टर उतने ही एचपी का खरीदें जिससे आपके खेती के काम आसानी से पूरे हो जाएं और खेती की लागत में भी कमी आ सके और उत्पादकता में बढ़ोतरी हो।

भारत में अधिकतर छोटी जोत के किसान हैं। इन छोटे और सीमांत किसानों के हिसाब से न तो अधिक हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की आवश्यकता है और न ही बहुत ही कम एचपी के ट्रैक्टर की। ऐसे में इन किसानों के लिए 45 एचपी ट्रैक्टर सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, यह किसानों के ऊपर निर्भर हैं कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने लिए बेस्ट ट्रैक्टर का चुनाव करें।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को 45 एचपी में खेती के लिए टॉप 5 ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

महिंद्रा युवो 575 डीआई 4WD ट्रैक्टर (Mahindra Yuvo 575 DI 4WD Tractor)

महिंद्रा युवो 575 डीआई 4WD (Mahindra Yuvo 575 DI 4WD Tractor) 45 एचपी में पावरफुल ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के साथ आता है। किसान इसे पावर और ड्यूरेबिलिटी के लिए चुन सकते हैं। इस ट्रैक्टर को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए इसमें लिक्विड कूल्ड और ड्राई एयर फिल्टर के साथ शानदार कॉम्बो का कॉमिनेशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर खेत में सहज तरीके से कार्य करने के साथ ही उचित आराम प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 41.1 एचपी है जो रोपण, बुवाई, जुताई आदि के लिए काम में आने वाले इंप्लीमेंट्स जैसे– रोटावेटर, सीड ड्रिल मशीन आदि के साथ आसानी से काम कर सकता है। यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव है जो खेत में पावर को बढ़ाता है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक है जो कम फिसलन देते हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग और सिंगल या डुअल क्लच है। इसमें 12 फ्रंट गियर और 3 रिवर्स गियर बॉक्स हैं। इसके आगे के टायर 8 x 18 और पीछे के टायर 13.6 x 28 साइज में आते हैं। इसमें 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जिससे आप कई घंटों तक लगातार खेत में काम कर सकते हैं।

महिंद्रा युवो 575 डीआई 4WD ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra Yuvo 575 DI 4WD Tractor Price) :  भारत में महिंद्रा युवो 575 डीआई 4WD 45 एचपी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.93 से 9.27 लाख रुपए* तक है।

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 744)

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 744) महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक डिविजन स्वराज हाउस का लोकप्रिय ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं जिससे किसान खेती के काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें ऑप्शनल ड्राई डिस्क टाइप के ब्रेक या तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं। इस ट्रैक्टर में 12 वी 88 एएच बैटरी के साथ स्टार्टर मोटर अल्टरनेटर भी है। यह ट्रैक्टर ड्रॉप आर्म स्टीयरिंग कॉलम के साथ आता है। साथ ही ऑप्शनल मेकेनिकल या पावर स्टीयरिंग से लैस हैं। यह ट्रैक्टर प्लाऊ, कल्टीवेटर, डिस्क, रोटावेटर आदि इंप्लीमेंट्स को आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 इंजन रेटेड आरपीएम व 41.8 पीटीओ एचपी जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें वाटर कूल्ड कूलिंग इंजन और 3–स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर आता है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ 3136 सीसी के पावरफुल इंजन से लैस हैं। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर में 56 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर की फारवर्ड स्पीड 3.1 – 29.2 किमी प्रति घंटे और इसकी रिवर्स स्पीड 4.3 – 14.3 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम का हैवी वेट आसानी से उठाने की क्षमता रखता है।

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 744 FE Tractor Price) :  भारत में स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.31 से 7.84 लाख* रुपए तक है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर (John Deere 5045 D Tractor)

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर (John Deere 5045 D Tractor) आकर्षक डिजाइन में आता है। इस ट्रैक्टर में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसकी इंजन कैपेसिटी अच्छा माइलेज देती है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.83 – 30.92 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स आते हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग है। यह ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है। इसके फ्रंट टायर 6.00 x 16 और रिवर्स टायर 13.6 x 28 साइज में मिलते हैं। इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर हैं। इसका इंजन 2100 रेटेड आरपीएम पर चलता है। इसमें तेल से डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स आते हैं। इस ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन है। यह ट्रैक्टर सिंगल और ड्यूल क्लच ऑप्शन के साथ आता है। इसमें  12V 88AH बैटरी आती है। इसका अल्टनेटर 12V 40A है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.83 – 30.92 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 3.71 – 13.43 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की कीमत (John Deere 5045 D Tractor Price) : भारत में जॉन डियर 5045डी की कीमत 7.63 से 8.36 लाख* रुपए तक है।

पॉवर ट्रैक यूरो 42 प्लस (Powertrac Euro 42 Plus)

पॉवर ट्रैक यूरो 42 प्लस, 45 एचपी ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर हैं जो हाईली एफिशिएंट फार्मिंग टॉस्क प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है जो मॉडर्न किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ट्रैक्टर की वर्किंग एफिशिएंसी और माइलेज दोनों शानदार हैं। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें सिंगल या डुअल क्लच का आप्शन है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 37.4 एचपी है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इसमें तेल में डूबे हुए मल्टी प्लेट ब्रेक्स आते हैं। यह ट्रैक्टर सिंगल या डुअल क्लच (ऑप्शनल) के साथ आता है। इसमें पावर स्टीयरिंग या मैकेनिकल सिंगल ड्राप आर्म आप्शन है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर 1600 किलोग्राम तक है। इसमें 2868 सीसी का इंजन आता है जो 2200 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

पॉवर ट्रैक यूरो 42 प्लस ट्रैक्टर की कीमत (Powertrac Euro 42 Plus Tractor Price) : भारत में पॉवर ट्रैक यूरो 42 प्लस, 45 एचपी, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.10 से शुरू होकर 7.30 लाख* रुपए तक है।

फार्मट्रैक 45 ट्रैक्टर (Farmtrac 45 Tractor)

फार्मट्रैक 45 प्रोमैक्स ट्रैक्टर (Farmtrac 45 Promax Tractor) एक 2WD ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2868 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह ट्रैक्टर ड्राई टाइप सिंगल और डुअल क्लच (ऑप्शनल) के साथ आता है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है। इसमें तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक आते हैं, जो फिसलन कम करते हैं। इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग का भी ऑप्शन होता है जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 2868 सीसी का दमदार इंजन है जो 2000 इंजन रेटेड आरपीएम पर चलता है। इसमें कूलिंग के लिए फोर्स्ड एयर बाथ टाइप का एयर फिल्टर है। यह ट्रैक्टर 3-स्टेज प्री आयल क्लीनिंग सिस्टम के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 38.3 है जो खेती के काम आने वाले इंप्लीमेंट्स को आसानी से संभाल सकता है। इसमें फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन आता है। इस ट्रैक्टर में सिंगल या डुअल क्लच का ऑप्शन है। फार्मट्रैक 45 प्रोमैक्स ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.8 – 30.0 किलोमीटर प्रतिघंटा और इसकी रिवर्स स्पीड 4.0-14.4 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर में 1500 किलोग्राम तक वजन उठाने की कैपेसिटी है।

फार्मट्रैक 45 ट्रैक्टर की कीमत (Farmtrac 45 Tractor Price)  :  भारत में फार्मट्रैक 45 ट्रैक्टर की कीमत एक्स शोरूम कीमत 6.90 लाख से 7.17 लाख* रुपए तक है।

कहां से मिलेगा किफायती कीमत पर सही ट्रैक्टर?

भारत के प्रसिद्ध ब्रांड्स की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन एक भरोसेमंद संस्थान है। आप यहां से ट्रैक्टर की खरीद आसानी से कर सकते हैं। यदि आप गुड कंडीशन में किसी सेकेंड हैंड ट्रैक्टर को खरीदना चाहते हैं तो भी ट्रैक्टर जंक्शन आपके लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर अपनी पसंद के किसी भी प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, ऑयशर, जॉन डियर, सॉलिस, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं।  खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) और ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर मॉडल्स की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।

नोट : उपरोक्त लेख में दी गई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। इन ट्रैक्टरों की ऑन रोड प्राइज अलग–अलग राज्य व शहरों के हिसाब से वहां लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ फीस के हिसाब से अलग–अलग हो सकती है। उपरोक्त ट्रैक्टरों की सटीक एक्स शोरूम कीमत व ऑन रोड प्राइज के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top