जैविक खेती: एक करोड़ रुपये की सालाना कमाई छोड़कर गाँव में खेती करने पहुंचे जय प्रकाश जोशी, लाए बदलाव की बयार
मुंबई में 12 साल से अपने जमे जमाए कारोबार को छोड़कर उन्होंने अपने गाँव मलान वापस आने का फैसला किया। 50 साल के जय प्रकाश जोशी की सालाना आमदनी लगभग एक करोड़ रुपये थी। कैसे जैविक खेती के बलबूते पर उन्होंने अपना नाम बनाया और दूसरे युवाओं के लिए बने, जानिए इस लेख में।