मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ वर्षा हो सकती है। बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इस तरह की मौसम प्रणाली के आसार बनने लगे हैं।
चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि श्रीलंका तट से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक चक्रवाती परिसंचरण बना रहता है और अब इसे समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर देखा जा सकता है। इस दक्षिणी प्रांत में अभी पूरी तरह से ठंड का माहौल है और रात में कोहरा छाया रहता है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भीमावराम और पश्चिम गोदावरी जिले के आसपास के हिस्सों में बादल छाए रहे, जिनमें चिन्नापुल्लेरु, सेसाली, कल्ला, कल्लाकुरु, डोड्डनपुड़ी जैसे गांव शामिल हैं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व आंध्रप्रदेश में चक्रवात के चलते बारिश हुई थी और तटीय इलाकों पर तेज तूफान आया था।