किसानों का Digital अड्डा

क्या खेती में तकनीक से तकदीर बदलेगा Telehandler? जानिए इसकी खासियत

समय की करेगा बचत और किसानों की लागत को करेगा कम

Telehandler मशीन को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं किसान

Telehandler: JCB का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पीली रंग की खुदाई करने वाली मशीन की तस्वीर छप जाती है। इस मशीन पर बड़े-बड़े अक्षरों में JCB लिखा होता है और आमतौर पर इसे लोग JCB मशीन ही बुलाते हैं। आपको शायद याद भी हो एक बार ट्विटर पर ‘JCB Ki Khudai’ कैसे ट्रेंड किया था।

लेकिन बता दें कि JCB एक कंपनी का नाम है और ये कंपनी निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने से लेकर कृषि से जुड़ी कई मशीनें बनाती है।

क्यों वन टाइम इनवेस्टमेंट है Telehandler

खेती में इस्तेमाल की जाने वाली एक ऐसी ही मशीन का नाम है जेसीबी टेलीहैंडलर (JCB Telehandler)। हाल ही में हुए इंटरनेशनल मशरूम फेस्टिवल 2021 में इसकी झलक देखने को मिली। किसान ऑफ़ इंडिया की टीम ने JCB Telehandler की खासियत को लेकर जेसीबी के रीज़नल प्रॉडक्ट मैनेजर आरपी वर्मा से बात की।

जेसीबी टेलीहैंडलर (JCB Telehandler)

आरपी वर्मा कहते हैं कि समय के साथ बाज़ार में JCB ने कई नये प्रॉडक्ट्स उतारे हैं। उसी में से एक प्रोडक्ट JCB Telehandler है। ये मशीन खेती से जुड़े कई काम कर सकती है। आरपी वर्मा ने बताया कि अटैचमेंट की बेजोड़ रेंज के साथ ये टेलीहैंडलर किसानों के लिए वन टाइम इनवेस्टमेंट की तरह है और दुनिया का सबसे मज़बूत टेलीहैंडलर है।

जेसीबी टेलीहैंडलर (JCB Telehandler)

इसकी मदद से कौन-कौन से काम कर सकते हैं किसान

मशरूम फेस्टिवल में पहुंचे आरपी वर्मा ने बताया कि ये Telehandler मशरूम की खेती कर रहे किसानों के लिए कई तरह से फ़ायदेमंद है। खाद तैयार करने से लेकर भूसा तैयार करने तक या केमिकल छिड़काव करना हो, हर काम को ये आसानी से कर सकता है। मज़दूरी में आने वाली लागत को भी ये मशीन कम करती है। इसे किसान आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे डिज़ाइन किया गया है।

सिर्फ़ मशरूम ही नहीं और भी कई फसलों के लिए इस Telehandler को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। भूसे को इकट्ठा करना हो, गठरी बनानी हो, लदाई से लेकर ढुलाई तक, इस मशीन की मदद से ये काम आसानी से किये जा सकते हैं।

जेसीबी टेलीहैंडलर (JCB Telehandler)

 

खेती में लागत को करेगा कम

कंपनी का दावा है कि  ये मशीन लागत के साथ-साथ समय की बचत भी करेगी। कई किसान अपना समूह बनाकर या स्वयं सहायता समूह इस मशीन के इस्तेमाल से खेती में अपनी लागत को कम कर सकते हैं।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल। 
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.