Table of Contents
किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब किसानों को लेज़र लैंड लेवलर (Laser Land Leveler Machine) पर 50 फीसदी या अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।
ये मशीन खेतों को समतल करने में मदद करती है, जिससे पानी की बचत, उत्पादन में वृद्धि और खेती की लागत कम होगी। आइए जानते हैं कि यह मशीन कैसे काम करती है और किसानों को कैसे फायदा पहुंचाएगी।
लेज़र लैंड लेवलर मशीन: GPS तकनीक से खेत बनेगा समतल
यह मशीन GPS टेक्नोलॉजी से लैस है, जो खेत की ऊंचाई-नीचाई को सटीकता से मापती है। मशीन में लगे लेजर सेंसर ट्रैक्टर को दिशा देते हैं और खुद-ब-खुद मिट्टी को काटकर समतल कर देते हैं। इससे खेत का हर कोना एक समान हो जाता है, जिससे:
1. सिंचाई का पानी बराबर बहता है – फसल को हर हिस्से में समान नमी मिलती है।
2.बीज अच्छे से जमते हैं – फसल एक साथ पकती है, उत्पादन बढ़ता है।
3.पानी और डीजल की बचत – समतल खेत में सिंचाई में 50 फीसदी कम पानी लगता है।
4.जमीन का बेहतर उपयोग – मेड़ और नालियां कम बनानी पड़ती हैं, जिससे 3-6 फीसदी ज्यादा जमीन फसल के लिए मिलती है।
कितनी होगी बचत? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर उत्तर प्रदेश के किसान 20 लाख हेक्टेयर खेत को इस मशीन से समतल करें, तो:
- 15 मिलियन हेक्टेयर पानी की बचत
- 20,000 लाख लीटर डीजल की बचत
- 500 किलो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी
यानी, यह मशीन न सिर्फ किसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित हो रही है!
कितनी है कीमत? सब्सिडी का कैसे मिलेगा फ़ायदा?
इस मशीन की कीमत 1.35 लाख से 3.50 लाख रुपये तक है। लेकिन योगी सरकार की सब्सिडी योजना के तहत-
1. 50 फीसदी तक की सब्सिडी
2.अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सहायता
3. यानी अगर मशीन की कीमत 4 लाख रुपये है, तो किसान को सिर्फ 2 लाख रुपये ही देने होंगे
कैसे काम करती है यह मशीन?
1.लेजर ट्रांसमीटर- खेत की ऊंचाई-नीचाई को स्कैन करता है।
2.कंट्रोल रिसीवर- ट्रैक्टर को निर्देश देता है।
3.स्क्रैपर और हाइड्रोलिक सिस्टम- मिट्टी को काटकर समतल बनाता है।
मशीन चलाने के लिए जरूरी शर्तें
1.खेत की गहरी जुताई पहले ही कर लें।
2.मिट्टी में 5 फीसदी नमी होनी चाहिए।
3.खेत में खरपतवार या फसल अवशेष नहीं होने चाहिए।
4.50-60 HP का ट्रैक्टर चाहिए।
एक एकड़ खेत को समतल करने में सिर्फ 2-3 घंटे लगते हैं।
यूपी सरकार की अन्य योजनाएं: खेती को बना रही हैं स्मार्ट
योगी सरकार पहले से ही किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जैसे:
1.ड्रोन खेती- कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन पर सब्सिडी।
2.ड्रिप-स्प्रिंकलर सिंचाई- पानी की बचत करने वाली तकनीक।
3.वर्ल्ड बैंक सहयोगी यूपी एग्रीज योजना- आधुनिक खेती को बढ़ावा।
अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।